महाराष्ट्र में आए दिन छेड़छाड़ से परेशान होकर कॉलेज की दो छात्राओं ने जान देने की कोशिश की। दोनों घटनाएं अकोला और बुलधाना जिले की हैं।
अकोला में पुलिस थाने के पास रहने वाली छात्रा शुक्रवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर रही थी, तभी दो बच्चों ने शोर मचा दिया, जिससे कोई अनहोनी नहीं घटी। छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित अकोट स्थित श्री शिवाजी कॉलेज में विज्ञान की फर्स्ट ईयर की छात्रा बताई जा रही है। इस मामले में 28 वर्षीय विजय और एक नाबालिग को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दूसरा मामला बुलधाना जिले के मेहकर का है। यहां कॉलेज जाने वाली एक लड़की ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। कथित रूप से सार्थक दीक्षित, अक्षय राठौड़ और एसके राजिक नाम के युवकों पर उसके उत्पीड़न का आरोप है। पुलिस ने अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।