टाटा मोटर्स को विजयानंद ट्रैवेल्‍स से 50 मैग्‍ना 13.5-मीटर बसों का ऑर्डर मिला

मुंबई, मई 2023: वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने आज विजयानंद ट्रैवेल्‍स से 50 मैग्‍ना 13.5-मीटर बसों का प्रतिष्ठित ऑर्डर मिलने की घोषणा की है। अत्‍याधुनिक मैग्‍ना बसें अपने शानदार डिजाइन और अत्‍याधुनिक खूबियों के कारण जानी जाती हैं और विजयानंद ट्रैवेल्‍स को इनकी आपूर्ति एक चरणबद्ध तरीके से की जाएगी, जोकि अनुबंध की स्‍वीकृत शर्तों के अनुरूप है। फुली-बिल्‍ट यह बीएस6 डीजल बसें इंटर-सिटी ट्रांसपोर्टेशन सेक्‍टर में कम्‍फर्ट, ईंधन क्षमता और विश्‍वसनीयता के मानकों को नई परिभाषा देने के लिये तैयार हैं।

अपना उत्‍साह व्‍य‍क्‍त करते हुए, विजयानंद ट्रैवेल्‍स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शिव संकेश्‍वर ने कहा, “हम टाटा मोटर्स के साथ भागीदारी करके उनकी अत्‍याधुनिक मैग्‍ना बसों को अपने बेड़े में शामिल कर उत्‍साहित हैं। यह बसें अपने कीमती यात्रियों को यात्रा का एक आरामदायक और विश्‍वसनीय अनुभव देने के हमारे नजरिये से पूरी तरह मेल खाती हैं। हम मुख्‍य रूप से मैग्‍ना बसों के अत्‍याधुनिक आरामदायक फीचर्स में रुचि रखते हैं, जो हमारे यात्रियों और ड्राइवर्स की सुरक्षा तथा आराम सुनिश्चित करने में सहायक होंगे। हमें अपने यात्रियों को सर्वश्रेष्‍ठ संभव यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिये टाटा मोटर्स के साथ मिलकर काम करने और एक सफल भागीदारी की आशा है।”

इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स में प्रोडक्‍ट लाइन- बसेस, के वाइस प्रेसिडेंट श्री रोहित श्रीवास्‍तव ने कहा, “हम विजयानंद ट्रैवेल्‍स के साथ भागीदारी करते हुए और उन्‍हें श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ मैग्‍ना बसें देकर उत्‍साहित हैं। यह ऑर्डर बेजोड़ गुणवत्‍ता, प्रदर्शन और ग्राहक संतोष की आपूर्ति के लिये हमारी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करता है। हमें विश्‍वास है कि हमारी बसें विजयानंद ट्रैवेल्‍स और उनके प्रिय यात्रियों की अपेक्षाएं न सिर्फ पूरी करेंगी, बल्कि उनसे बढ़कर काम करेंगी। हमारे पास परिवहन उद्योग को उच्‍च-गुणवत्‍ता के, भरोसेमंद वाहन प्रदान करने का एक लंबा इतिहास है, जोकि ग्राहकों की आवश्‍यकताओं के अनुसार विशेष तरीके से इंजीनियर किये जाते हैं। हमें विश्‍वास है कि यह भागीदारी दोनों पक्षों के लिये फायदेमंद रहेगी।”
13.5-मीटर टाटा मोटर्स मैग्‍ना बस में भविष्‍यवादी क्‍युमिन्‍स 6-सिलेंडर इं‍जन है, जो बेजोड़ प्रदर्शन देता है। एबीएस और एंटी-रोल बार यात्रियों को पूरी मानसिक शांति देते हैं, जबकि पैराबोलिक लीफ-स्प्रिंग और रियर एयर सस्‍पेंशन से पूरी यात्रा में बेहतरीन आराम की गारंटी मिलती है। यह बस उन्‍नत टेक्‍नोलॉजीकल सुविधाओं से सुसज्जित है, जैसे कि गियर शिफ्ट एडवाइजर और टाटा मोटर्स का फ्लीट एज कनेक्टिविटी सिस्‍टम। टाटा मोटर्स गुणवत्‍ता के साथ-साथ यात्री के बेजोड़ आराम, ईंधन क्षमता और स्‍वामित्‍व की सस्‍ती लागत के लिये प्रतिबद्ध है। टाटा मोटर्स मैग्‍ना बस 4 साल/ 4 लाख किलोमीटर्स की वारंटी के साथ आती है।

error: Content is protected !!