टाटा मोटर्स ने तकनीकी रूप से उन्‍नत और उच्‍च प्रदर्शन वाली जेनसेट्स की श्रृंखला पेश की

मुंबई, जुलाई, 2023: भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में नई पीढ़ी के अत्‍याधुनिक जेनसेट्स की श्रृंखला लॉन्‍च की है। टाटा मोटर्स के भरोसेमंद और टेक्‍नोलॉजी के मामले में उन्‍नत CPCB IV+ (सेंट्रल पॉल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड IV+) अनुपालक इंजनों से चलने वाले, यह उच्‍च-प्रदर्शन वाले जेनसेट्स 25kVA से लेकर 125kVA तक के विन्‍यासों (कॉन्फिग्‍युरेशन्‍स) में उपलब्‍ध हैं। टाटा मोटर्स के जेनसेट्स की नई श्रृंखला ईंधन की ज्‍यादा बचत करती है और ब्‍लॉक लोडिंग की मजबूत क्षमता के साथ आती है, जिससे परिचालन की लागत कम होती है और व्‍यवसायों के लिये बिजली की सुचारू आपूर्ति होती है। टाटा मोटर्स की आला दर्जे की शोध एवं विकास सुविधा में डिजाइन, विकसित और परखे गये टाटा मोटर्स के इंजन, जो इन जेनसेट को ताकत देते हैं, तरह-तरह के प्रयोगों के लिये बेहद उपयुक्‍त हैं।
लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, श्री आर. रामाकृष्‍णन, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, स्‍पेयर्स एण्‍ड नॉन वेहिक्‍युलर बिजनेस- कमर्शियल व्‍हीकल्‍स, टाटा मोटर्स ने कहा, “हम भारत के बाजार में उच्‍च स्‍तर के टाटा मोटर्स जेनसेट्स पेश करते हुए बहुत खुश हैं। यह उन्‍नत जेनसेट्स भारत के उद्योगों, बुनियादी ढांचे और प्रगति को सशक्‍त करने के लिये हमारी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करते हैं। यह अत्‍याधुनिक जेनसेट्स बेहतर प्रदर्शन देते हैं, ईंधन की बचत करते हैं और ब्‍लॉक लोडिंग की मजबूत क्षमता के साथ आते हैं, जोकि परिचालन की कम लागत और व्‍यवसायों के लिये बिजली की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करती है। मुझे विश्‍वास है कि पूरे भारत में ग्राहक सहयोग से समर्थित नये जेनसेट्स की यह उन्‍नत श्रृंखला सभी व्‍यवसायों के लिये फायदेमंद होगी।”
टाटा मोटर्स के जेनसेट्स की नई श्रृंखला टाटा मोटर्स के ज्‍यादा हरित एवं प्रदूषण-रहित इंजनों से ताकत लेती है, जोकि ईंधन की ज्‍यादा बचत करने वाले और ज्‍यादा कॉम्‍पैक्‍ट हैं। यह जेनसेट्स ग्राहकों को मानसिक शांति देने और अलग-अलग उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन और विकसित किये गये हैं, जिनमें मझोले एवं छोटे उद्यम, रियल एस्‍टेट, स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा, आतिथ्‍य–सत्‍कार (हॉस्पिटैलिटी), दूरसंचार, रेंटल ऐप्‍लीकेशन (किराये पर देने), कार्यालय, वेयरहाउस, आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!