मुंबई, जुलाई 2023: जेएलआर इंडिया ने आज वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 102% की वृद्धि के साथ कुल 1048 वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने पहली तिमाही में बिक्री का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।यह प्रदर्शन रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की बिक्री में 209% की अभूतपूर्व वृद्धि के कारण संभव हुआ। तीनों मॉडलों मेंनिरंतर मांग देखी जा रही है, जिनका मौजूदा ऑर्डर बुक में 78% का योगदान है।
जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री राजन अंबा ने कहा, “जेएलआर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में रिकॉर्डबिक्री की है और हमारी मात्रा वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही की तुलना में दोगुनी हो गई है। यह प्रदर्शन जेएलआर ब्रैंड्स कीअसाधारण हिस्सेदारी और आधुनिक लक्जरी वाहनों के हमारे श्रेणी में अग्रणी कलेक्शन का प्रमाण है। हमारे समझदार ग्राहकों के बीचबढ़ती मांग के कारण, हमारी ऑर्डर बुक मजबूत बनी हुई है और इसमें वृद्धि हो रही है। हम अपनी भारत की आगे की कहानी को लेकरउत्साहित और आश्वस्त हैं।”
“बेहतरीन आधुनिक लक्जरी वाहनों के गौरवान्वित निर्माता के रूप में, हमने वृद्धि करना जारी रखा है, हम अपनी विशिष्ट डिजाइन लैंग्वेज और विश्व-स्तरीय सुरक्षा मानकों को प्रदान करने वाली मशहूर ऑल-टेरेन क्षमता को अपनाया है।”
वित्त वर्ष 23 की दूसरी छमाही में नई रेंज रोवर और नई रेंज रोवर स्पोर्ट के सफल लॉन्च और डिफेंडर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया केसाथ, वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए ऑर्डर बुक में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 88% का उछाल आया है। मौजूदाऑर्डर बुक छह महीने से अधिक की बिक्री को कवर करती है और इसमें महीने-दर-महीने लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में जेएलआर प्रमाणित प्रि-ओन्ड बिजनेस में 137% की वृद्धि हुई है, जो एक बार फिर भारत में जेएलआरब्रैंड्स की बढ़ती मांग और हिस्सेदारी को दर्शाता है।
कंपनी के पास वर्ष के लिए निर्धारित उत्पाद पहलों की एक प्रभावशाली श्रृंखला है, जिसकी शुरुआत बेहतरीन रेंज रोवर वेलार कीबहुप्रतीक्षित रिलीज से हो चुकी है, जिसके लिए बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है।
जेएलआर ने हाल ही में अपनी नई कॉरपोरेट पहचान और अपने हाउस ऑफ ब्रैंड्स नजरिये की घोषणा की है ताकि जेएलआर के प्रत्येकब्रांड – रेंज रोवर, डिफेंडर, डिस्कवरी और जगुआर – के अनूठे डीएनए को सामने लाया जा सके। साथ ही कंपनी के दृष्टिकोण को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।