मुंबई, अगस्त 2023 : टाटा मोटर्स, भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की क्रांति में सबसे आगे, ने आज 1 लाख टाटा ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) की बिक्री का उल्लेखनीय आंकड़ा हासिल करने की घोषणा की। यह यादगार यात्रा सकारात्मक बदलाव लाने और देश के स्थायी भविष्य में योगदान देने की टाटा मोटर्स की अटूट प्रतिबद्धता पर जोर देती है। पिछले तीन सालों में ईवी की क्रांति का नेतृत्व करने में टाटा मोटर्स ने भारत में काफी असाधारण सफर तय किया है। देश में अपने पहले 10 हजार ईवी से लेकर 1 लाख तक ईवी तक की बिक्री का यह सफर लगातार आगे बढ़ा है और इसने इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों की बढ़ती झिझक को कम किया। 50 हजार गाड़ियां तो पिछले 9 महीने में ही बिकीं हैं। इस विशेष मौके पर, टाटा मोटर्स ने बेहद आकर्षक ड्रोन शो से आकाश को जगमगा दिया। इससे कंपनी ने यह दिखाया कि उनके सपने का सफर हकीकत में बदला है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शैलेश चंद्रा ने इस विशेष अवसर पर कहा, “आज हमारे लिए एक यादगार अवसर है। आज हम यहां 1 लाख टाटा ईवी की बिक्री की बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। इस उपलब्धि ने हमें संतुष्टि दी है कि इलेक्ट्रिफिकेशन में कदम रखने के हमारे साहसिक कदम ने टेक्नोलॉजी को स्वीकार करने में लोगों की मदद की है। यह कदम भारत को नेट कार्बन जीरो की दिशा में लेकर जाएगा। मैं अपने ईवी के उपभोक्ताओं, सरकार, हमारे निवेशकों के साथ टाटा यूनिईवर्स इकोसिस्टम की कंपनियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने लगातार हमें अपना सहयोग दिया। साथ मिलकर, हम भारत को पर्यावरण के अनुकूल परिवहन की दिशा में आगे ले जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “इस उपलब्धि ने हमें इलेक्ट्रिफिकेशन का विकास करने का प्लेटफॉर्म दिया है। यह तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम की झलक देने के साथ उपभोक्ताओं, सप्लायर्स, चार्जिंग इंफ्रा कंपनियों और निवेशकों को इंडस्ट्री में नई टेक्नोलॉजी लागू करने और क्षमताओं का निर्माण करने का आत्मविश्वास प्रदान करता है। ऐसे तेज रफ्तार के इस विकास से नई टेक्नोलॉजीज में काम करने वाले कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों में नौकरी के उल्लेखनीय अवसर सामने आयेंगे। यही नहीं, इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा, तेल का आयात कम होगा और भारत इलेक्ट्रिक वाहनों और ईवी के उपकरणों के निर्माण में प्रमुख केंद्र बनेगा। हम इस सफर का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं और हमें भारतीय ऑटो इंडस्ट्री की अपार क्षमता का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। साथ ही, हमें भविष्य में कई और उपलब्धियां हासिल करने की उम्मीद है।”
भविष्य में मोबिलिटी को आकार देने के लिए, टाटा ईवी ने 1.4 बिलियन किमोमीटर का सफर तय किया है। यह एक अद्भुत उपलब्धि है और सूरज के तीन बार चक्कर लगाने के बराबर है। कार्बन उत्सर्जन और प्रदूषण को कम करने के युग का सूत्रपात करते हुए, टाटा मोटर्स ईवी के उपभोक्ताओं की मिलजुली कोशिशों से उल्लेखनीय रूप से 2,19,432 टन के कार्बन उत्सर्जन की बचत हुई है जिससे पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। आर्थिक मोर्च पर, टाटा ईवी के मालिकों ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के स्वामित्व के दौरान ईंधन के खर्च पर सामूहिक रूप से 7 बिलियन रुपये की बचत की। ईंधन के पैसों पर हुई यह ठोस बचत इस तकनीक की किफायत और स्थायित्व को दिखाती है।
टाटा मोटर्स ने लगातार आगे बढ़ते हुए (‘गो बियॉन्ड’) अपनी 3 फेज ईवी रणनीति की पहले ही घोषणा कर दी है। ईवी के उपभोक्ताओं की लगातार उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी ने अलग-अलग कीमतों में विभिन्न बॉडी स्टाइल पेश करने की योजना बनाई है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पहले ही अपनी भविष्य में लॉन्च की जाने वाली कारों- कर्व, हैरियर ईवी, सिएरा ईवी और अविन्य का प्रदर्शन किया था। ये महत्वाकांक्षी इलेक्ट्रिक वाहन भारत में ग्राहकों के एक नए वर्ग को सामने लेकर आयेंगे। इन इलेक्ट्रिक कारों की चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को धीरे-धीरे देश के हर कोने में पहुंचाया जाएगा। इसमें यात्री बिना किसी चिंता और परेशानी के लंबा सफर तय कर सकेंगे, उनको रेंज की चिंता नहीं होगी। ईवी के लिए मजबूत सप्लाई इकोसिस्टंम बनाने के लिए टाटा मोटर्स की ओर से भविष्य में और निवेश किए जाने की संभावना है। कंपनी देश में इलेक्ट्रिफिकेशन को बढ़ाने के लिए समर्पित है और भारतीय उपभोक्ताओं को प्रदर्शन या विश्वसनीयता से समझौता किए बगैर बेहतर और स्थायी इलेक्ट्रिक कारें चुनने में सशक्त कर रही है।
आप #1LakhTataEVs&Beyond हैशटैग का प्रयोग कर इस असाधारण उपलब्धि का जश्न मनाने और बातचीत में शामिल होने के लिए हमारे साथ जुड़ सकते हैं। टाटा ईवी, उनके ऑफर्स और कार खरीदने के विकल्पों के बारे में और अधिक जानने के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप पर कॉल करें या https://ev.tatamotors.com/ पर विजिट करें।