दिल्ली में हुए गैंगरेप के चलते देशभर लोगों में गुस्सा है लेकिन, इसके बावजूद ऐसी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। हरियाणा के हिसार में दो लोग सरेआम राह चलती लड़की को छेड़ रहे हैं और उन्हें इस बात का भी अंदाज़ा नहीं है कि उनकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है।
सीसीटीवी की तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि लड़की अपने कॉलेज से निकल रही है और दो युवक उसका पीछा कर रहे हैं। इसके बाद ये उस लड़की का हाथ पकड़ते हैं, फिर मोबाइल छीनते हैं और जब पास का एक दुकानवाला लड़की को इनके चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करता है तो उसकी बुरी तरह पिटाई कर देते हैं।
सीसीटीवी पर पूरा मामला होने के बावजूद पुलिस अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है।