हार्ले-डेविडसन X440 की डिलीवरी 15 अक्टूबर, 2023 से आरम्भ होगी

बुकिंग विंडो 16 अक्टूबर, 2023 से फिर से खुलेगी

नई दिल्ली, अक्टूबर 2023: त्यौहारों के आगामी सीजन में गाहकों का उत्साह बढ़ाने के लिए विश्व की मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की सबसे बड़ी निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सह-निर्मित प्रीमियम मोटरसाइकिल हार्ले-डेविडसन X440 की डिलीवरी आरम्भ करने की तैयारी पूरी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस मोटर साइकिल की डिलीवरी नवरात्रि उत्सव के प्रथम पावन दिन, यानी 15 अक्टूबर, 2023 से आरम्भ करने जा रही है।
हार्ले-डेविडसन X440 का निर्माण फिलहाल उत्तर भारत के राजस्थान में नीमराणा स्थित हीरो मोटोकोर्प के कारखाने, गार्डन फैक्ट्री में किया जा रहा है। कंपनी पहले से बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए 1 सितम्बर, 2023 से ही टेस्ट राइड का आयोजन कर रही है।
नई बुकिंग विंडो 16 अक्टूबर से खुलेगी और ग्राहक सभी हार्ले-डेविडसन डीलरशिप पर और देश भर में चुनिन्दा हीरोमोटोकोर्प के आउटलेट में नई हार्ले-डेविडसन X440 की बुकिंग कर सकेंगे ग्राहक www.Harley-Davidsonx440.comपर भी इस मोटरसाइकिल की बुकिंग कर सकते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), श्री निरंजन गुप्ता ने कहा कि, “हार्ले-डेविडसन X440 पूरे देश में लगातार आकर्षण का केन्‍द्र बनी हुई है। जहाँ हमारे नीमराणा कारखाने में उत्पादन पूरी रफ़्तार से हो रहा है, वहीं भारी संख्या में हमारे प्री-बूक्‍ड ग्राहक इस मोटरसाइकिल की टेस्ट राइड के अवसर का लाभ उठा चुके हैं। हम अपने ग्राहकों को नवरात्रि के प्रथम दिन से हार्ले-डेविडसन X440 की डिलीवरी आरम्भ करने उत्सव का आनंद बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह एक शानदार सफर में हमारी जीत की बस शुरुआत है।”
जुलाई 2023 में पेशकश के बाद से, हार्ले-डेविडसन X440 ने सम्पूर्ण भारत में प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों को सम्मोहित किया है और प्रदर्शन के महज एक महीने के भीतर इसकी 25,000 बुकिंग हो चुकी है। हीरो मोटोकॉर्प ने पहली खेप के ग्राहकों की ज़रुरत पूरी करने के लिए अस्थायी रूप से ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी थी।
यह मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट्स -डेनिम, विविड और S में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 2,39,500/- रुपये (डेनिम), 2,59,500/- रुपये (विविड) और 2,79,500/- रुपये (S) है।

error: Content is protected !!