हरियाणा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के फरार विधायक राम कुमार चौधरी ने सरेंडर कर दिया है। इससे पहले उनके सिर पर 2 लाख का इनाम रखा गया था।
चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका चंडीगढ़ की एक अदालत में 27 दिसंबर को खारिज हो गई थी। चौधरी एक लड़की की हत्या के मामले में वांछित हैं।
राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने चौधरी की गिरफ्तारी कराने वाली सूचना देने वाले व्यक्ति को दो लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि तीन अन्य आरोपी परमजीत, धर्मपाल और गुरमीत के खिलाफ इस मामले में पचास-पचास हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई थी।