नई दिल्ली, अक्टूबर 2023 – दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल लर्निंग प्लैटफ़ॉर्म, डुओलिंगो, डुओकॉन 2023 में अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट के बारे में जानकारी साझा करेगा। यह साबित हो चुका है कि डुओलिंगो का खेल-खेल में सिखाने का तरीका असरदार है और इसलिए डुओलिंगो अब इसे नए विषय, संगीत और गणित में भी लाने के लिए तैयार है। कंपनी के संचालक इस नए अनुभव को डुओकॉन में सबसे साथ बाँटेंगे। डुओकॉन – भाषा, ज्ञान और तकनीक के एक ही मंच पर इकट्ठा होने का सबसे बड़ा ग्लोबल इवेंट है।
डुओलिंगो के कोफ़ाउंडर और सीईओ, लुइस वॉन आन कहते हैं, “डुओकॉन मतलब डुओलिंगो पर दुनियाभर के सीखनेवाले लाखों लोगों की लगन और मेहनत का जश्न है। हम सबसे अच्छी शिक्षा का विकास करके उसे दुनिया के हर कोने में पहुँचाना चाहते हैं। संगीत के कोर्स को डुओलिंगो में शामिल करके और गणित के कोर्स में नए अपडेट लाकर हमने इस लक्ष्य की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। ”
हेडलाइन पर हुई बातचीत में, कोफ़ाउंडर और सीटीओ, सेवेरिन हैकर ने गणित और संगीत के कोर्स के रूप में कंपनी के विस्तार की बात की। भाषा की तरह ही संगीत और गणित भी ऐसे विषय हैं जो विभिन्न संस्कृतियों और लोगों को जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने गणित के कोर्स के अपडेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमें उन्होंने असल दुनिया में इस्तेमाल होने वाली एडवांस्ड गणित जैसे कि किसी को कितना टिप देना है और प्रति घंटे के हिसाब से पगार का हिसाब करने जैसी क्षमताओं के जरिए लोगों को गणित के सवालों को मन में सुलझाने जैसी कला को निखारने पर जोर देने की बात की। इसके अलावा इंजीनियरिंग डायरेक्टर वैनेसा जेमसन ने डुओलिंगो पर आने वाले संगीत के ब्रांड न्यू कोर्स की एक झलक दिखाई जिसमें उन्होंने बताया कि डुओलिंगो ने कैसे अपने अनोखे और सबसे अलग दिखने वाले गेम जैसे इंटरफ़ेस का इस्तेमाल जारी रखते हुए उसमें संगीत की शिक्षा को शामिल करने की नींव रखी और उस ओर अपना कदम बढ़ाया।
डुओलिंगो पर इंग्लिश सबसे ज़्यादा सीखी जाने वाली भाषा है क्योंकि इंग्लिश भाषा की अच्छी समझ अक्सर बेहतर नौकरी और शिक्षा के अवसर प्रदान करती है। इंग्लिश सीखने वाले लोगों को उनके लक्ष्य तक पहुँचाने के लिए डुओलिंगो लेकर आ रहा है एडवांस्ड इंग्लिश सीखने का एक बेहतर सिलेबस जो लोगों को इंग्लिश भाषा को और गहराई से सीखने का अनुभव देगा ।
लर्निंग एंड करीकुलम की वाइस प्रेसीडेंट, बोजेना पजाक, लोगों को डुओलिंगों के तरीके के बारे में भी जानकारी देंगी। डुओलिंगो का तरीका डुओलिंगोके पढ़ाने के सिद्धांतों पर आधारित एक जीता-जागता प्रमाण है और इसे आधार बनाकर ही डुओलिंगो पर दिखने वाले विषय, पाठ और कोर्स तैयार किएजाते हैं। लर्निंग एक्सपर्ट नए फीचर्स से पर्दा उठाएँगे। इन नए फीचर्स की मदद से हमारे निम्नलिखित कुछ एक सबसे बड़े कोर्स में सीखनेवाले लोगों कोबहुत फायदा होगा।
और अंत में डुओलिंगो के कोफ़ाउंडर, लुइस वॉन आन और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसफ़ज़ाई के बीच बच्चों की शिक्षा के अधिकार परउनके काम पर विशेष बातचीत होगी।