“संविधान बचाओ संकल्प सभा” मे बरसे प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार
संविधान बदलने की बात करने वालों की सरकार बदल देंगे: अनिल कुमार
भभुआ/पटना : बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित “संविधान बचाओ संकल्प सभा” में कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखण्ड के बड़ौरा ग्राम- पंचायत, नोनार , महुहर , सहुका, नरहन एवं देवहालिया पंचायतों में सभा आयोजित की गई जिसमें हज़ारों की तादाद में माताओं-बहनों, बुजुर्गों एवं युवा शामिल हुए।
संविधान बचाओ संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि सरकार यह खुलेआम कह रही है कि बाबा साहब का संविधान बदल देना चाहिए। संविधान की अस्मिता पर लगातार चोट पहुंचाकर इसकी अंतरात्मा को कमजोर कर रहे है। इतना ही नहीं सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर आज हमारे अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है। जबकि सदियों से बहुजनों को छलने एवं उनके मान-सम्मान को ठेस पहुँचाने का प्रयास जारी है। इसलिए हम बहुजनो को आगामी चुनाव में हर हाल में हमारी अपनी बहुजनो की बेटी और हम सबकी बहन सुश्री मायावती जी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाना है। ताकि हम बहुजनों को न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें नहीं खाना पड़े।
बसपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आज यह ” संविधान बचाओ संकल्प सभा” करने की इसलिए जरूरत है, ताकि सभी बहुजन समाज के लोग एक हो जाएं और संविधान बदलने की बात करने वालो की सरकार बदल दें और अपने अधिकार, हक और सम्मान को हर हाल में न सिर्फ बनाये रखे बल्कि इसकी सुरक्षा के प्रति संकल्पित रहें।
उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान लागू हुए 73 वर्ष हो गए है, लेकिन आज भी हमारे प्रदेश बिहार में सभी वर्गों के लोग बदहाली की जिन्दगी जीने के लिए मजबूर हैं। किसान साथियों को अपने फसल का उचित मूल्य, सही समय पर खाद एवं बीज की उपलब्धता की कमी एवं फसलों की बिक्री का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद भी इनकी परेशानियां कम होने की जगह दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। आज किसान क्रेडिट कार्ड बिचौलियों के बीच फंस कर रह गया है। आज भी बिहार के हर एक घर से हमारे समाज के होनहार युवावर्ग बाहर के प्रदेश गुजरात, पंजाब, हरियाणा आदि में जाकर मजदूरी कर अपने परिवार के जीवकोपार्जन के लिए मजबूर हैं। शिक्षा की स्थिति और भी अधिक बदहाल है। छात्र- छात्राओं के लिए उचित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था आज तक नही हो पाई है। यहां तक कि कॉलेज की स्थिति और अधिक बदहाल है। बच्चों को स्नातक कि डिग्री 3 साल की जगह 4 साल में मिल रही है। इन वजहों से हमारे होनहार बच्चें उच्च शिक्षा अर्जित करने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाने को मजबूर हैं। हम ग्रामीणों को समुचित इलाज के लिए भी कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। कुछ सरकारी अस्पताल सिर्फ नाम के लिए मौजूद है। जहां पर न तो डॉक्टर रहते है और न ही बुनियादी दवाओं की पूर्ति होती है। गरीब और बेबस लोग अपना घर और जमीन बेचकर इलाज कराने को मजबूर हैं। यहां तक कि गरीब, पिछड़ा, आदिवासी एवं उपेक्षित वर्गो को जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, वृद्धा पेंशन आदि के लिए बिचौलियों को पैसा देना पड़ता है।
बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने जो संविधान बनाकर इन सारे व्यवस्थाओं को पूर्ण रूपेण लागू करने का सुनहरा सपना देखा था आज उसी संविधान को सूबे एवं केंद्र की सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर कमजोर करने की कोशिश कर रही है। जब तक हमलोग अपने संविधान के प्रति सजग नहीं होंगे तबतक हर एक क्षेत्र में हमें कमजोर करने कि कोशिश होती रहेगी इसलिए साथियों आज यह वक़्त आ गया है कि हम सब एक साथ आए एवं संविधान के सुरक्षा के प्रति अपना समर्थन करें।
“संविधान बचाओ संकल्प सभा” को बसपा महासचिव सतीश यादव, बसपा महासचिव संजय मंडल, प्रेम प्रकाश पटेल प्रदेश सचिव, शिवबचन राम जिलाध्यक्ष , हंसराज भारती जिला उपाध्यक्ष, अरुण खरबार, सत्येंद्र पटेल, सुग्रीव गुप्ता, वेचन राम, रामावतार, शशिकांत यादव, सुरेन्द्र राम, रमेश राम, लाल जी राम, मोहन राम आदि बसपा नेताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।