“शब्द सिदिक्षा” ई पत्रिका का विमोचन सम्पन्न

जावरा – साहित्य ही समाज का दर्पण होता है इस मार्ग का अनुसरण कर ही समाज और देश की दशा और दिशा में आमूल चूल और सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
संस्था ने अपनी ओर से सकारात्मक सोच के साथ साहित्य की पोषक संस्था होने लक्षित करते हुए *अखिल भारतीय सुंदर साहित्य एवम संस्कृति समन्वय समिति जावरा,रतलाम* ने एक कदम आगे बढ़कर एक साहित्यिक पत्रिका *शब्द सिदिक्षा* का विमोचन ऑन लाइन डिजिटल वीडियो द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि आ. कुसुम सिंह अविचल कानपुर थी इस अवसर पर आ. सोहन लाल शर्मा प्रेम डिग, आ. कुसुम कमल शर्मा बागपत, आ. नागेंद्र नाथ गुप्ता बम्बई, आ. दीप चन्द्र गुप्ता दीप फतेहपुर, आ.रश्मि मिश्रा भोपाल , आ.रमेश मनोहरा, आ.मनोहर मधुकर, आ.सतीश शिकारी रतलाम की उपस्थिति में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की रुपरेखा संस्था के संस्थापक सतीश शिकारी ने प्रस्तुत की एवम् आभार राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर मधुकर ने व्यक्त किया.
कार्यक्रम का संचालन दीप चन्द्र गुप्ता दीप ने किया.

error: Content is protected !!