दहतोरा में 16वें दिन धरना जारा रहा। ए.डी.ए. द्वारा दशकों पुराने भवनों को तोड़ गरीब किसानों को बेघर किया जा रहा है। आज गरीब मजदूर किसान ठंड़ में सुबह से धरने पर बैठने पर मजबूर हैं।
आज भाजपा नेता पूर्व विधायक मा. कालीचरण सुमन जी धरना स्थल पर आये और वहां बैठे पीड़ित ग्रामीण पुरूष व महिलाओं से मिले और उनकी व्यथा सुनी। उन्होंने आश्वसान दिया कि मैं आगरा के भाजपा नेताओं को आपकी समस्या अवगत कराऊंगा और आपके कंधा से कंधा मिलाकर आपका साथ दूंगा व आपके फोन काॅल पर आप जहां बुलाएंगे वहां उपस्थित रहूंगा।
संजीव लोधी ने कहा कि जहां भाजपा की सरकार गरीबों को आसियाना दे रही है वहीं ए.डी.ए. द्वारा दशकों पुराने भवनों को तोड़ गरीब किसानों को बेघर किया जा रहा है। ए.डी.ए. ने जानबूझ कर किसानों को भूमि का पुरा मुआवजा नहीं दिया है। ए.डी.ए. को पता है कि इस भूमि पर पहले से ही बहुत पुराने भवन बने हुए हैं।
प्रमुख रूप से विमल कुमार, हेमंत सिंह, दीवान सिंह, दुलीचंद, हरिकिशन फौजी, शेरसिंह , गिरिश शर्मा, सीताराम, विजय कुमारी, शेर सिंह लोधी, भीमसेन, साहब सिंह, रानी राजपूत, राजवती, सरिता देवी, शंभुदयाल, मोहन, लक्ष्मी, नरौता देवी, असरफी, सविता, ओमप्रकाश, मोहनदास, ओमप्रकाश, राजेश लोधी, रामसिंह, राजकुमार, देवी आदि एवं भारी संख्या में अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।