पांच महीने में 26 बार पाक ने किया भारत के भरोसे का कत्ल

नापाक पाक की काली कारस्तानी से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सहज विश्वास नहीं होगा कि पाकिस्तान ने महज पांच महीने में 26 बार भारत के भरोसे का कत्ल किया है। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा को पार करते हुए दो भारतीय जवानों को मारकर उनके सिर काट लिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि पिछले महज पांच महीने में कब और कहां नापाक पाक के कदम पड़े?

05-01-2013 । पाकिस्तान ने पुंछ जिले की मेंढर तहसील के कृष्णा घाटी सेक्टर की पांच पोस्टों पर गोलीबारी की।

01-01-2013 । पाकिस्तान की ओर से कृष्णा घाटी सेक्टर की तीन पोस्टों पर गोलीबारी।

30-12-2012 । पुंछ जिले की तीन पोस्टों पर गोलीबारी।

 

28-12-2012 । कृष्णा घाटी सेक्टर की तीन पोस्टों पर पाक की तरफ से गोलीबारी।

25-12-2012 । कृष्णा घाटी सेक्टर में गोलीबारी। हिमाचल निवासी जवान शहीद।

24-12-2012 । पुंछ के बालाकोट सेक्टर में तीन पोस्टों पर गोलीबारी।

26-11-2012 । पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर की पांच पोस्टों पर गोलीबारी।

25-11-2012 । पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारत की दस पोस्टों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी। रॉकेट व मोर्टार भी दागे।

 

20-11-2012 । पुंछ के गुलपुर सेक्टर में गोलीबारी।

30-10-2012 । अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने फायरिंग की।

29-10-2012 । पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में चार पोस्टों पर गोलीबारी।

 

18-10-2012 । पाकिस्तान ने आएसपुरा सेक्टर में देर रात फायरिंग की।

 

17-10-2012 । देर रात पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर और बलनोई सेक्टर में गोलीबारी।

17-10-2012 । पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में मोर्टार दागे व साढ़े तीन घंटे गोलीबारी।

16-10-2012 । उड़ी में मोर्टार के साथ तोप के गोले दागे। तीन भारतीयों की मौत।

28-9-2012 । सांबा के चचवाल गांव में सीमा पर पाकिस्तानी सुरंग का खुलासा।

17-8-2012 । पाकिस्तान ने आरएसपुरा सेक्टर के अब्दुल्लियां में गोलीबारी की।

16-8-2012 । आरएसपुरा सेक्टर के अब्दुल्लियां में पाक गोलीबारी में बीएसएफ का जवान शहीद। सीमा पर पलायन ।

15-8-2012 । हीरानगर के पानसर, रठुआ और पहाड़पुर पोस्टों पर गोलीबारी।

15-8-2012 । पाकिस्तान ने स्वतंत्रता दिवस पर कृष्णा घाटी सेक्टर की तीन चौकियों पर जमकर गोलीबारी की।

11-8-2012 । रामगढ़ की नारायणपुर पोस्ट पर छोटे हथियार, मोर्टार से हमला।

09-8-2012 । कश्मीर के गुरेज में घुसपैठ का प्रयास नाकाम, जवान शहीद।

09-8-2012 । पुंछ में पाक सेना ने घुसपैठ करवाने के लिए कृष्णा घाटी सेक्टर में भारत की तीन पोस्टों पर दो घंटे गोलीबारी की।

06-8-2012 । पुंछ के गुंत्रिया सेक्टर में घुसपैठ करवाने के लिए पाक की गोलीबारी।

06-8-2012 । हीरानगर की पहाड़पुर व पानसर पोस्ट पर पाक गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल।

05-8-2012 । जम्मू में अरनिया सेक्टर की कोट कुब्बा पोस्ट पर पाक की गोलीबारी।

 

error: Content is protected !!