गैंगरेप मामला: हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार

साउथ दिल्ली में बीते वर्ष सोलह दिसंबर को तेईस वर्षीय पारामेडिकल छात्रा के साथ चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को कड़े शब्दों में फटकार लगाई हैं। हाईकोर्ट ने बुधवार को साफ शब्दों में कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस के बड़े अफसरों को बचाने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।

देश की राजधानी में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाया हैं। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस की ओर से सौंपी गई स्टेटस रिपोर्ट पर भी नाराजगी जाहिर की हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारियों को नहीं बचाया जाना चाहिए। साथ ही हाईकोर्ट ने कहा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर, कमिश्नर, डीसीपी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

 

error: Content is protected !!