इण्डियन अकैडमी ऑफ़ पीडिएट्रिक् विदिशा ब्रांच को मिला तीसरा बेस्ट ब्रांच अवार्ड

भोपाल/ जयपुर । इण्डियन अकैडमी ऑफ़ पीडिएट्रिक्स विदिशा ब्रांच को राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल कॉन्फ़्रेंस कोच्चि में बेस्ट ब्रांच के लिये तीसरा अवार्ड दिया गया । इण्डियन अकैडमी ऑफ़ पीडिएट्रिक्स विदिशा ब्रांच के अध्यक्ष डॉ एम के जैन, सचिव डॉ सुरेंद्र सोनकर और वरिष्ठ सदस्य डॉ आकाश जैन को इण्डियन अकैडमी ऑफ़ पीडिएट्रिक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बसवराज, सचिव डॉ योगेश पारिख, डॉ वसंत खलितकर एवं अन्य राष्ट्रीय अतिथियों के द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया ।
प्रसिद्ध बाल रोग चिकित्सक डॉ एम के जैन ने विगत तीस वर्षों से सच्ची लगन से समर्पित स्वास्थ्य सेवाये प्रदान करते हुए विदिशा, मध्य प्रदेश और देश भर में उत्कृष्ट मुक़ाम हासिल कर अपनी अमिट छाप छोडी है ।हमेशा अपने साथियों एवं आमजन के सुख दुख में तत्पर रहते हुये हर संभव सहायता के लिये सतत् रूप से तैयार रहते रहे है ।
इस सम्मान के लिए डॉ के सी बागरेचा, डॉ नवीन शर्मा, डॉ सुरेंद्र सोनकर, डॉ दिनेश शर्मा, भारतीय बाल रोग अकादमी की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीति अग्रवाल, डॉ राजीव जैन, डॉ राहुल जैन, भारतीय बाल रोग अकादमी के वरिष्ठ सदस्य डॉ सुमत जैन, डॉ आकाश जैन एवं परिजनों, मित्रों और शुभ चिंतकों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की है।

error: Content is protected !!