वर्धमान फैशन डिजाइनिंग विभाग में “मेक्रेम प्रोडक्ट एग्जीबिशन” का हुआ आयोजन

श्री वर्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट विभाग द्वारा सोमवार को “मेक्रेम प्रोडक्ट एग्जीबिशन” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा निर्मित मेक्रेम से बने विभिन्न सजावटी व उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी।

प्रशिक्षका शबाना शेख के दिशानिर्देशन में छात्राओं ने मेक्रेम कला की बारीकियों की जानकारी ली। इस प्रदर्शनी में मेकरेम से बने वॉल हैंगिंग, बैग, कीचेन, पॉट हैंगर, ज्वैलरी, बांधनवार आदि का प्रदर्शन किया गया।

समिति मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख ने छात्राओं को घर बैठे ही इन स्किल्स को सीखकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर.सी. लोढ़ा ने छात्राओं की कला की प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
अकादमिक प्रभारी डा. नीलम लोढ़ा ने इन स्किल्स को आज के समय की एक आवश्यकता बताते हुए छात्राओं को ‘ लर्न एंड अर्न’ की महत्वता बताई।

इस अवसर पर व्याख्याता छवि गरवाल, रितु प्रजापति, सुमन अग्रवाल, प्रियंका मंगरोला, पूजा कांजानी, सहित समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।

error: Content is protected !!