दिनांक 14/05/2024 को खुदीराम बोस मैदान में आयोजित मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत “स्टेट स्वीप आइकॉन” सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए “आओ अपने अधिकारों का सम्मान करें, चलो मतदान करें” गीत की प्रस्तुति की. मुजफ्फरपुर की धरती पर जब उन्होंने देशभक्ति गीत.. “दिल दिया है, जान भी देंगे..” सुनाया तो सभी श्रोताओं ने भी उनका साथ देते हुए, सुर में सुर मिलाया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आपलोग अवश्य मतदान करें। एक – एक वोट की कीमत बताते हुए उन्होंने श्रोताओं की फरर्माइश पर मैथिली लोकगीत भी प्रस्तुत किया। दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें मुजफ्फरपुर के सामान्य प्रेक्षक बीपी चौहान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन,
डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, डीपीओ आईसीडीएस चाँदनी सिंह व उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार आदि शामिल हुए . इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक शिव प्रसाद नकाते, व्यय प्रेक्षक जी बामशी कृष्णा रेड्डी और मुजफ्फरपुर लोस के पुलिस प्रेक्षक डेक्का किशोर बाबू भी मौजूद रहे। स्टेडियम परिसर में आईसीडीएस की सेविका – सहायिका द्वारा भव्य एवं आकर्षक रूप में जिले का मानचित्र तैयार कर सभी प्रखंडों को दर्शाया गया था। एक हज़ार एक सौ ग्यारह गुब्बारों पर मतदाता जागरुकता संदेश लिख उन्हें उड़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री गोपाल फलक एवं महिला शिल्प कला भवन कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ सोनी ने भी मतदाता जागरुकता अभियान गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।