पीएफसी ने टैक्स के बाद स्टैंडअलोन लाभ में 24% की वृद्धि के साथ ₹ 14,367 करोड़ का उच्चतम वार्षिक लाभ दर्ज किया

नई दिल्ली, मई 2024 -पीएफसी ग्रुप ने अब तक का सबसे ज्यादा सालाना कर पश्चात लाभ (पीएटी) FY’24 में 26,461 करोड़ दर्ज किया है। यह वित्त वर्ष 2023 में 21,179 करोड़ रुपए के मुकाबले 25% ज्यादा है।
पीएफसी समूह भारत में सबसे बड़ा एनबीएफसी समूह बना हुआ है, जिसकी कुल बैलेंस शीट का आकार वित्त वर्ष 24 में 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। वर्तमान बैलेंस शीट का आकार 10.39 लाख करोड़ है। समेकित ऋण परिसंपत्ति बुक में रुपए से 16% की वृद्धि हुई है। यह 31.03.2023 को 8,57,500 करोड़ रु. था, जो 31.03.2024 तक 9,90,824 करोड़ रुपए हो गया है।
पीएफसी अब भारत में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली एनबीएफसी है, जिसके स्टैंडअलोन कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 24% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। FY’23 में 11,605 करोड़ रु. से बढ़कर यह FY’24 में 14,367 करोड़ हो गई है। तिमाही के PAT में 18% की वृद्धि दर्ज की गई। पीएटी Q4’23 में 3,492 करोड़ रु.था, जो अब Q4’24 में 4,135 करोड़ रुपए हो गया है।
पीएफसी के प्रदर्शन पर, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, परमिंदर चोपड़ा ने कहा है कि पीएफसी समूह भारत में सबसे बड़ा एनबीएफसी समूह बना हुआ है और समेकित (कंसोलिडेटेड) और स्टैंड-अलोन आधार पर भारत का सबसे अधिक लाभ कमाने वाला एनबीएफसी है।
पीएफसी ने वित्त वर्ष 24 में रिकॉर्ड मुनाफा हासिल किया है। उसका मुनाफा 24% बढ़कर 14,367 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी के इस शानदार प्रदर्शन को लोन पोर्टफोलियो में 14 फीसदी वृद्धि का समर्थन मिल रहा है। साथ ही संपत्ति गुणवत्ता बहुत अच्छी बनी हुई है। हमारा शुद्ध एनपीए स्तर पिछले वित्तीय वर्ष के 1.07% से घटकर वर्तमान में 0.85% हो गया है।
शेयरधारक के लिए मूल्य को अधिकतम बनाना हमारी प्राथमिकता बनी हुई है। आज 2.50 रुपए का अंतिम लाभांश बोर्ड द्वारा प्रस्तावित किया गया है। इसके कारण FY’24 के लिए कुल लाभांश 13.50 रुपए प्रति शेयर हो जाता है। वित्तीय क्षेत्र से हटकर भी पीएफसी भारत में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के मामले में अग्रणी है। हमारा नवीकरणीय ऋण (रिन्युवेबल लोन) पोर्टफोलियो सालाना हिसाब से 25% बढ़कर 60,000 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। इसके कारण भारत में नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को ऋणदाता के रूप में हमारी स्थिति और भी मजबूत हुई। भविष्य को देखते हुए, पीएफसी बिजली और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में जबर्दस्त वृद्धि की संभावनाएं देख रहा है और भारत के भविष्य के विकास में एक सक्रिय भागीदार बनने की स्थिति में है।

error: Content is protected !!