नई दिल्ली, मई 2024- अक्षय ऊर्जा में अग्रणी, एनफिनिटी ग्लोबल इंक. ने भारत में 1.2 गीगावॉट सौर और पवन परियोजनाओं के विकास और निर्माण के लिए 135 मिलियन डॉलर की फाइनेंसिंग पर हस्ताक्षर किए हैं। सीपीपीआईबी क्रेडिट इन्वेस्टमेंट्स इंक. की सहायक कंपनियों के माध्यम से कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स) इन परियोजनाओं के लिए फंडिंग मुहैया करा रहा है।
इस पोर्टफोलियो की परियोजनाएं, पांच राज्यों (महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश) में फैली हुई हैं और विकास के अंतिम चरण में है, जिनके 2025 और 2026 के बीच चालू होने की उम्मीद है। एक बार आपस में जुड़ने के बाद, इन परियोजनाओं से सालाना 2.4 GWh स्वच्छ बिजली उत्पादन का अनुमान है, जो दो मिलियन से अधिक भारतीय घरों को बिजली आपूर्ति और 2.6 मिलियन टन CO2 उत्सर्जन को संतुलित करने में सक्षम है।
एनफिनिटी ग्लोबल के सीईओ कार्लोस डोमेनेक ने कहा, “प्रतिस्पर्धा को गति देने वाले चालक के तौर पर अक्षय ऊर्जा भारत की आर्थिक विकास योजनाओं की बुनियाद है। भारत के भविष्य को स्वच्छ ऊर्जा की गति देने के लिए एनफिनिटी ग्लोबल को सबसे सम्मानित वैश्विक निवेशकों में से एक, सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है।”
सीपीपी इनवेस्टमेंट्स में रियल असेट्स क्रेडिट के मैनेजिंग डायरेक्टर जेफ्री सॉटर ने कहा, “सौर और पवन ऊर्जा दो महत्वपूर्ण अक्षय ऊर्जा के स्रोत हैं और भारत ऐसे अवसरों के लिए एक मजबूत पाइपलाइन मुहैया कराता है। हमें लंबी अवधि और लचीली पूंजी मुहैया कराते हुए इन परियोजनाओं पर एनफिनिटी ग्लोबल के साथ साझेदारी करते हुए खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि यह सीपीपी फंड के लिए दीर्घकालिक रिटर्न का मजबूत स्रोत होगा।”
यह फंडिंग भारत के प्रति एनफिनिटी की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के साथ विदेश पूंजी को आकर्षित करने, राष्ट्रीय डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए स्थानीय जानकारी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। कंपनी भारत में 240 मेगावाट के सौर संयंत्रों के पोर्टफोलियो का स्वामित्व और संचालन करती है, जिसमें 1.5 गीगावॉट से अधिक निर्माणाधीन अवस्था में है।
अगले तीन वर्षों में, एनफिनिटी ने पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) सहित सालाना 5 गीगावॉट से अधिक स्वच्छ बिजली की आपूर्ति के लिए नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों को विकसित और चालू करने की योजना बनाई है। एनफिनिटी का मकसद ऊर्जा भंडारण, हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, ग्रीन अमोनिया, वाटर ट्रीटमेंट और अन्य उभरती सर्कुलर इकॉनमी तकनीकियों के माध्यम से भारतीय और वैश्विक बाजार के लिए शुद्ध-शून्य समाधान मुहैया कराते हुए अपने व्यवसाय में विविधता लाने का है।
