होरिबा ने भारत के सबसे बड़े मेडिकल उपकरण एवं कंज्यूमेबल्स विनिर्माण इकाइयों में से एक विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया

नागपुर, 6 जुलाई, 2024- हमारे जीवन के लिए आवश्यक ऊर्जा और पर्यावरण, बायो एवं हेल्थकेयर और मैटेरियल एवं सेमीकंडक्टर क्षेत्रों के लिए एनालिटिकल उपकरण एवं मेज़रमेंट सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली क्योटो स्थित जापान के अग्रणी होरिबा लिमिटेड समूह की कंपनी होरिबा इंडिया ने नागपुर के बुटीबोरी में आज अपनी अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण एवं कंज्यूमेबल्स विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया। यह इकाई आत्मनिर्भर भारत और विश्व के लिए मेड इन इंडिया के विज़न के अनुरूप है और यह भारत के सबसे बड़े मेडिकल उपकरण एवं कंज्यूमेबल्स (रीजेंट्स) विनिर्माण इकाइयों में से एक होगी। चरणबद्ध तरीके से करीब 200 करोड़ रुपये (3.8 अरब जापानी येन) के निवेश से नागपुर की यह इकाई पूरे भारत में 30,000 से अधिक डायग्नोस्टिक लैब्स और अस्पतालों को सेवाएं देगी और यह भारत में होरिबा का तीसरा सबसे महत्वपूर्ण निवेश है जिससे टियर-2 शहरों में रोजगार के अवसरों का सृजन करने की इसकी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। होरिबा लिमिटेड का वैश्विक कारोबार 2.3 अरब डॉलर है।

“सेलेब्रेटिंग हॉनमैमन” थीम पर आयोजित इस उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडनवीस, होरिबा लिमिटेड के चेयरमैन एवं ग्रुप सीईओ अत्सुशी होरिबा, होरिबा लिमिटेड, जापान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और होरिबा इंडिया के चेयरमैन डाक्टर जय हकु और होरिबा लिमिटेड, जापान के कॉरपोरेट ऑफिसर और होरिबा इंडिया के अध्यक्ष डाक्टर राजीव गौतम उपस्थित थे। हॉनमैमन एक जापानी शब्द है जो प्रामाणिकता और उत्कृष्टता को द्योतक है और यह होरिबा का इसकी टेक्नोलॉजी और मानव संपत्ति के प्रति इसका समर्पण परिलक्षित करता है।

होरिबा लिमिटेड के चेयरमैन एवं ग्रुप सीईओ श्री अत्सुशी होरिबा ने भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, “होरिबा इंडिया की नागपुर इकाई भारत और जापान के संबंधों को मजबूत करने, भारत के बायो एवं हेल्थकेयर क्षेत्र में योगदान करने की दिशा में हमारी यात्रा और मेक इन इंडिया को लेकर हमारी प्रतिबद्धता में एक बड़ा मील का पत्थर है। यह इकाई नवप्रवर्तन एवं उत्कृष्टता को लेकर हमारे समर्पण का एक प्रमाण है। हमारा लक्ष्य ना केवल स्थानीय स्तर पर विश्वस्तरीय मेडिकल उपकरणों का विनिर्माण करना है, बल्कि होरिबा इंडिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट के जरिए समग्र प्रशिक्षण एवं विकास उपलब्ध कराना है।”

करीब 50,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में इस अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई में ब्लड डायग्नोस्टिक्स, क्लिनिकल केमिस्ट्री उपकरण और मेडिकल कंज्यूमेबल्स (रीजेंट्स) के लिए एक मेडिकल उपकरण उत्पादन इकाई शामिल है। इस नागपुर इकाई में होरिबा इंडिया टेक्निकल इंस्टीट्यूट भी शामिल हो जो नागपुर विश्वविद्यालय की साझीदारी में बायोमेडिकल लर्निंग प्रोग्राम्स की पेशकश करता है। साथ ही यहां होरिबा एक्सपीरिएंस जोन भी है जहां होरिबा हेल्थकेयर उपकरण की संपूर्ण रेंज प्रदर्शित की जाती है। इसके अलावा, इस इकाई में एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र और एक सेंट्रल वेयरहाउस भी है। इस इकाई में मौजूदा समय में 100 कर्मचारी कार्यरत हैं और अगले पांच साल में इनकी संख्या बढ़कर करीब दोगुनी होने की संभावना है।

होरिबा लिमिटेड, जापान के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और होरिबा इंडिया के चेयरमैन डाक्टर जय हकु ने कहा, “यह इकाई स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देकर उत्पादन का समय घटाएगी और लागत में कमी लाएगी। इस प्रकार से यह मेक इन इंडिया बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत की सरकार की पहल में सहयोग करेगी। इसने भारत के लिए एक वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में उद्भव का लक्ष्य रखा है जिसकी शुरुआत बायो एवं हेल्थकेयर के साथ हो रही है और भविष्य में यह मैटेरियल एवं सेमीकंडक्टर और ऊर्जा एवं पर्यावरण के क्षेत्रों में विस्तार की योजना बनाई है। यह इकाई शुरुआत में 50 प्रतिशत स्थानीयकरण के लक्ष्य के साथ पड़ोसी देशों के लिए निर्यात केंद्र के तौर पर भी काम करेगी और अंततः उत्पादों का करीब 80-90 प्रतिशत स्थानीयकरण की संभावना तलाश रही है।”

होरिबा लिमिटेड, जापान के कॉरपोरेट ऑफिसर और होरिबा इंडिया के अध्यक्ष डाक्टर राजीव गौतम के मुताबिक, “इस इकाई में होरिबा का निवेश मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल में सहयोग करने की हमारी प्रतिबद्धता रेखांकित करता है और हमें इस राष्ट्र की वृद्धि की यात्रा का हिस्सा बनने में गर्व है। होरिबा भारत में फल फूल रहे कारोबार की जरूरतें पूरी करने के लिए हमेशा से ही प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तन समाधान पेश करने को प्रयासरत रही है। नागपुर इकाई भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हमारी उपस्थिति बढ़ाने के हमारे दीर्घकालीन विजन की महज शुरुआत है।”

भारतीय बाजार, देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था और बाजार की संभावनाओं में उभरती जरूरतें पूरी करने के लिए देशभर में अपनी पैठ मजबूत करने की दिशा में नागपुर में इस अत्याधुनिक इकाई की शुरुआत होरिबा इंडिया के इतिहास में एक यादगार कदम है और यह ऊर्जा एवं पर्यावरण, बायो एवं हेल्थकेयर और मैटेरियल्स एवं सेमीकंडक्टर के क्षेत्रों में एक मजबूत टेक्नोलॉजी साझीदार बनी हुई है।

error: Content is protected !!