संगीत के बिना जीवन अधूरा हे-छमा खरे

छतरपुर ! संगीत के बिना जीवन अधुरा हे ये बात जन अभियान परिसद की राजनगर ब्लाक की ब्लाक कोर्डिनेटर छमा खरे ने ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति खेरी द्वारा खेरी में ही संगीत प्रसिछड केंद्र का सुभारम करते वक्त कही छमा खरे ने आगे कहा की सगीत ही वो ताकत हे जो सभी को आपस में जोड़ने का काम करती अगर संगीत न होता तो सायद दुनिया भी बे रंग होती ! छमा खरे के मुताबिक इस केंद्र में लोक विधौओ पे आधारित बुन्देली संगीत लोगो को सिखाया जायगा जिसमे सभी महिला पुरुस सीख सकेगे ! इस उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन ग्यासिलाल रजक ने किया व इस अवसर पे रामदयाल रजक , कासीराम रजक विश्राम पटेल महेंद्र खरे , प्रमोद पांडे  बल्किसुं ,राजकुमार ,ठाकुरदीन पटेल ग्राम के लोग मोउजेद थे !

-संतोष गेंगेले

error: Content is protected !!