टेक महिन्द्रा का शुद्ध लाभ 28.8 प्रतिशत बढ़कर 851 करोड़ रुपये पहुंचा

मुंबई, जुलाई, 2024- टेक्नोलॉजी परामर्श और डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली विश्व की अग्रणी कंपनी टेक महिन्द्रा ने 30 जून, 2024 को समाप्त हुई तिमाही के लिए आज वित्तीय नतीजों की घोषणा की।

समीक्षा अवधि में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 28.8 प्रतिशत बढ़कर 851 करोड़ रुपये रहा, जबकि इस दौरान डॉलर में शुद्ध लाभ 28.6 प्रतिशत बढ़कर 10.2 करोड़ डॉलर रहा।

बीती तिमाही में कंपनी की आय पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 1 प्रतिशत बढ़कर 13,005 करोड़ रुपये रही, जबकि समीक्षा अवधि में डॉलर में आय 0.7 प्रतिशत बढ़कर 155.9 करोड़ डॉलर रही।

टेक महिन्द्रा के वित्तीय नतीजों के मुताबिक, बीती तिमाही में कंपनी का एबिटा 10.8 प्रतिशत बढ़कर 18.8 करोड़ डॉलर रहा, जबकि रुपये में एबिटा 11.1 प्रतिशत बढ़कर 1,564 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की प्रति शेयर आय 9.62 रुपये रही। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी में कर्मचारियों की कुल संख्या 1,47,620 रही जोकि पिछले साल की समान तिमाही से 2,165 अधिक है।

टेक महिन्द्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा, “उद्योग के ज्यादातर क्षेत्रों में सकारात्मक हलचल देखना उत्साहजनक है जिससे कमजोर तिमाही होने के बावजूद आय और मार्जिन में वृद्धि दर्ज की गई। हम निरंतर क्रियान्वयन पर ध्यान दे रहे हैं और वर्ष 2027 के लिए निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में हैं।”

टेक महिन्द्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी रोहित आनंद ने कहा, “पहली तिमाही के नतीजे चालू वर्ष और हमारे मध्यम अवधि की रणनीति दोनों के लिए एक सकारात्मक शुरुआत है। जैसा कि हमने हमारी रणनीतिक प्राथमिकताओं में उल्लेख किया है, हमारा ध्यान दीर्घकालीन टिकाऊ निष्पादन के लिए इस कारोबार में निरंतर निवेश करते रहना है।”

बीती तिमाही के दौरान टेक महिन्द्रा का चयन ब्रिटेन के अग्रणी नेटवर्क सेवा प्रदाता द्वारा अपनी संयुक्त वैश्विक एवं एंटरप्राइस बिजनेस यूनिट्स के लिए एक रणनीति प्लेटफॉर्म का निर्माण करने, उसका परिचालन करने और रखरखाव करने के लिए किया गया।

इसके अलावा, टेक महिन्द्रा का चयन अमेरिका स्थित एक अग्रणी टेलीकॉम कंपनी द्वारा उसके वायरलेस नेटवर्क सेवाओं के लिए विभिन्न फ्रंट एवं बैक ऑफिस एप्लीकेशंस का निर्माण करने, उनका आधुनिकीकरण करने और परिचालन करने के लिए किया गया।

टेक महिन्द्रा का चयन एक जापानी ऑटोमोटिव विनिर्माता द्वारा सैप लागू करने के लिए किया गया। वहीं, टेक महिन्द्रा ने ऑस्ट्रेलिया की एक हेल्थकेयर कंपनी के साथ रणनीतिक साझीदारी की है।

बीती तिमाही के दौरान, कंपनी ने वैश्विक स्तर पर एक बॉक्स फ्रेमवर्क में एलएलएम परियोजना इंडस जेनआई को लागू करने के लिए डेल टेक्नोलॉजीज और इंटेल के साथ गठबंधन की घोषणा की। इसके अलावा, टेक महिन्द्रा ने सिस्को के वैश्विक ग्राहकों के लिए एनजीएफडब्लू आधुनिकीकरण सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए सिस्को के साथ रणनीतिक साझीदारी का विस्तार किया है।

बीती तिमाही के दौरान, टेक महिन्द्रा ने माइक्रोसॉफ्ट फैब्रिक पर एक यूनिफाइड वर्कबेंच लांच करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ गठबंधन करने की घोषणा की। इस दौरान, कंपनी ने अपने पुणे परिसर में एक सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित करने के लिए एवेवा के साथ रणनीतिक साझीदारी की।

समीक्षाधीन अवधि में टेक महिन्द्रा ने एंड टु एंड बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंन और सर्विसेज़ उपलब्ध कराने के लिए लैटिन अमेरिका की एक अग्रणी सीआरएम एवं बीटीओ कंपनी के साथ रणनीतिक साझीदारी की।

तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान टेक महिन्द्रा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और जेनएआई प्रोजेक्ट्स के परिणामों की पुष्टि एवं सत्यापन के लिए TechM VerifAI नाम से एक समग्र सॉल्यूशन लांच करने की घोषणा की। इस सॉल्यूशन के जरिए कंपनी एआई आधारित परियोजनाओं के जीवनचक्र को मान्यता देने में उपक्रमों की मदद करेगी जिससे ये उपक्रम अपनी एआई पहल को तेजी से बढ़ाने में समर्थ होंगे।

टेक महिन्द्रा ने बताया कि यह सॉल्यूशन खोज एवं विकास पूर्व चरणों में डेटा की गुणवत्ता की पुष्टि करेगा और विकास के चरण में एआई मॉडल्स, रूपरेखा एवं उच्च मानकों का परीक्षण करेगा जिससे सुरक्षा एवं शुद्धता सुनिश्चित होगी।

टेक महिन्द्रा के अध्यक्ष (नेक्स्ट जेन सर्विसेज़) कुणाल पुरोहित ने कहा, “कई कंपनियां एक जबरदस्त पुष्टि एवं आश्वासन रूपरेखा नहीं होने से एआई को लेकर पायलट और प्रायोगिक स्तर से एंटरप्राइस स्तर तक नहीं बढ़ सकी हैं। TechM VerifAI विभिन्न क्षेत्रों और यूज़ केसेस में एआई सॉल्यूशंस के आकलन, अंकेक्षण एवं प्रमाणन के लिए एक समग्र रूपरेखा की जरूरत पूरी करता है।”

error: Content is protected !!