मुंबई, 14 अगस्त, 2024: डीएसपी म्यूचुअल फंड ने भारत का पहला निफ्टी टॉप 10 ईक्वल वेट इंडेक्स फंड और ईटीएफ लॉन्च किया है, जो निफ्टी में फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर टॉप 10 भारतीय कंपनियों में समान रूप से निवेश करता है। डीएसपी निफ्टी टॉप 10 ईक्वल वेट इंडेक्स फंड और डीएसपी निफ्टी टॉप 10 ईक्वल वेट ईटीएफ का उद्देश्य पि/ई रेशियो, रिटर्न ऑन इक्विटी, और रिटर्न ऑन एसेट्स जैसे मेट्रिक्स पर आधारित निफ्टी 50 और निफ्टी 500 की तुलना में टॉप 10 स्टॉक्स के तुलनात्मक रूप से बेहतर मूल्यांकन का फायदा उठाना है।
विभिन्न अवधियों के साथ-साथ लंबी अवधि में बदले हुए मूल्यांकन के आधार पर निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स ने निफ्टी फिफ्टी और निफ्टी 500 यह दो सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया है । पिछले सोलह वर्षों में से नौ वर्षों में निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स का प्रदर्शन मजबूत रहा है । शीर्ष दस कंपनियां वर्तमान में उचित मूल्यांकन स्तर पर हैं, क्योंकि कुल बाजार मूल्य के प्रतिशत के रूप में शीर्ष दस शेयरों का प्रीमियम अब तक के सबसे निचले स्तर पर है । शीर्ष दस शेयरों का प्रदर्शन बाजार के अन्य सूचकांकों की तुलना में अभी निराशाजनक रहा है । लेकिन आंकड़े बताते हैं कि जब तीन साल का ऐतिहासिक अल्फा अनुपात नकारात्मक होता है, तो निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स के लिए भविष्य में अल्फा अनुपात सकारात्मक रहता है । इससे इन शेयरों की वैल्यू में बढ़ोतरी का साफ संकेत मिलता है ।
पोर्टफोलियो गुणवत्ता के आधार पर, निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेटेड इंडेक्स के शेयरों ने निफ्टी 500 इंडेक्स की तुलना में डेढ़ गुना अधिक रिटर्न दिया है । वित्त वर्ष 2024 2024 के आंकड़ों के अनुसार, निफ्टी फिफ्टी का लगभग 49 प्रतिशत लाभ निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स शेयरों से आया है ।
डीएसपी निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स फंड और डीएसपी निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स ईटीएफ शुरुआती निवेश के लिए 16 अगस्त 2024 को खुलेंगे और 30 अगस्त 2024 को बंद होंगे ।
नए फंड के बारे में बात करते हुए, डीएसपी म्यूचुअल फंड्स के पैसिव इन्वेस्टमेंट्स एंड प्रोडक्ट्स के प्रमुख और सीएफए अनिल घेलानी ने कहा “जबकि हम छोटे और मिड-कैप शेयरों में निवेशकों की बढ़ती आमद देख रहे हैं, लेकीन बहुत बड़े और मेगा कैप शेयरों को अपेक्षाकृत अधिक आकर्षक मूल्यांकन स्तरों की ओर बढ़ते देखा जा रहा है । ठोस निवेश सिद्धांत यह बताते है कि, जहां अपेक्षाकृत कम मूल्यांकन और सुरक्षा का मार्जिन है, वहा निवेश करना हमेशा बेहतर होता है । इसलिए, हमने एक समान प्रीमियम रणनीति में दस सबसे बड़े शेयरों वाले सूचकांक पर विचार किया है । निफ्टी टॉप टेन इक्वल वेट इंडेक्स सबसे बड़े पोर्टफोलियो का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि यह बड़ी कंपनियों में निवेश करने का अच्छा मौका देता है । साथ साथ मंदी के दौरान निवेश के मूल्यांकन की गिरावट को कम करने में भी मदद कर सकता है और लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देते है ।