भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के जिला उपाध्यक्ष (मुख्य प्रकोष्ठ) बनें पीयूष राज

मुजफ्फरपुर, 20 अगस्त : नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद ने पीयूष राज उर्फ अंकित पीयूष को जिला कार्यकारिणी समिति, मुजफ्फरपुर के जिला उपाध्यक्ष (मुख्य प्रकोष्ठ) पद पर नियुक्त किया है। पीयूष राज को देशहित/लोकहित से संबंधित सेवा भावना, कार्यकुशलता एवं योग्यता को देखते हुये उन्हें मुख्य प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दर्श चौधरी ने एक पत्र जारी कर इसकी सूचना दी।

उन्होंने कहा की हमें पूर्ण विश्वास है कि पीयूष राज संस्था के उद्देश्यों एवं संस्था के सदस्यों की रक्षार्थ कि दिशा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए कार्यों का कुशल संचालन करेंगे. हमें विश्वास है कि वे देशहित/लोकहित एवं सरकारी सेवा प्रदायगी से संबंधित हो रहे विभिन्न प्रकार के समस्याओं का समाधान कराने, नागरिकों को जरूरत के समय में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने, नागरिकों को उनका मौलिक अधिकार बिना किसी रुकावट के उपलब्ध कराने, सरकारी सेवा प्रदायगी को सुगम, बेहतर एवं प्रभावशाली बनाने, भ्रष्टाचार, अपराध, अत्याचार, शोषण एवं अन्याय को खत्म करने में भारत सरकार, राज्य सरकार, संबंधित सभी सरकारी मंत्रालयों, जिला प्रशासन तथा संस्था का हर संभव सहयोग करेंगे।

जिला उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर पीयूष राज ने कहा की मैं परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दर्श चौधरी का आभार व्यक्त करता हूं की उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है. मैं परिषद के क्रिया कलापों पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। ज्ञात हो की पीयूष राज मूलतः सरैया प्रखंड के मधौल के रहने वाले है। उनके पिता महेश ठाकुर ‘चकोर’ प्रसिद्ध जनकवि है।

error: Content is protected !!