नई दिल्ली, सितंबर, 2024: मैगी ने पाककला में नए-नए आविष्कारों को लेकर अपना उत्साह जारी रखते हुए, ‘हैप्पी बाउल’ पेश किया है। इस नये प्रोडक्ट का स्वाद बेहद ललचाने वाला है और इसमें आटे की अच्छाई के साथ-साथ प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन ए तथा फाइबर भी भरपूर मात्रा में हैं। यह नया प्रोडक्ट ‘यम्मी मसाला’ और ‘ट्विस्टी टोमैटो’ नाम के दो स्वादिष्ट फ्लेवर्स में उपलब्ध है और इन्हें बच्चों को खुश करने के लिए बनाया गया है। इसमें नवाचार की मदद से बेहतरीन स्वाद देने के लिये मैगी की प्रतिबद्धता नजर आती है।
नेस्ले इंडिया में फूड बिजनेस के डायरेक्टर श्री रजत जैन ने नये प्रोडक्ट के लिए अपना उत्साह दिखाते हुए कहा, ‘‘हम सब मैगी खाने के बहुत शौकीन हैं, खासकर मैगी हैप्पी बाउल। हैप्पी बाउल की हमारे दिलों में वाकई एक खास जगह है। ये हैप्पी बाउल हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं और मैगी हमेशा से ऐसे ही नए-नए स्वाद लाता रहता है। मैगी हैप्पी बाउल बच्चों के लिये है, और यह उनकी माँ के लिये भी एक तोहफा है जिसकी हर बाइट के साथ सबको आनंद होगा।”
इस लॉन्च को सहयोग देने के लिए, मैगी ने मार्केटिंग का एक बड़ा कैम्पेन शुरू किया है, जो प्रमुख शहरों में टीवी, डिजिटल मीडिया, प्रिंट और आउटडोर एडवर्टाइजि़ंग पर नजर आएगा। यह कैम्पेन बेहतरीन स्वाद और अच्छाई का दोहरा आकर्षण लेकर आया है। इसका मकसद हैप्पी बाउल को परिवारों का नया पसंदीदा नाश्ता बनाना है।