मां से छेड़छाड़, बेटी के अपहरण की कोशिश

जम्मू से दिल्ली जा रही पूजा एक्सप्रेस में एक फौजी ने महिला यात्री से छेड़छाड़ और विरोध करने पर उसकी पांच वर्षीय बच्ची के अपहरण की कोशिश की। रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

दिल्ली का एक परिवार पूजा एक्सप्रेस में जम्मू से दिल्ली जा रहे थे। कठुआ रेलवे स्टेशन से एक फौजी ट्रेन में सवार हुआ। फौजी ने परिवार में यात्रा कर रही महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने विरोध किया, लेकिन फौजी की हरकत लगातार बढ़ती रही। महिला के बताने पर परिवार के पुरुषों ने जब फौजी को रोका तो वह उसकी पांच वर्षीय बेटी को उठाकर भागने लगा।

इस दौरान ट्रेन चल रही थी, जिसकी वजह से वह ट्रेन से नीचे नहीं कूद पाया। परिजनों ने अन्य यात्रियों की मदद से फौजी को लुधियाना रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिया। इसके बाद उसे अंबाला में पुलिस के हवाले कर दिया।

error: Content is protected !!