पटना, 18 अक्टूबर : The Red Velvet Group of Hotels पटना ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष मेंबरशिप कार्ड लॉन्च किया है, जो सिर्फ ₹3499/- में उपलब्ध है और एक साल की वैधता के साथ आता है। इस कार्ड के तहत ग्राहकों को कई शानदार ऑफर और छूट प्रदान की जाएंगी। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेड वेलवेट ग्रुप के एम.डी. रोहित कुमार, डायरेक्टर सेल्स शिवम कुमार सिंह, होटल रेड वेलवेट समर्पण (इनकम टैक्स) के रेसिडेंट मैनेजर दीपक कुमार, फाइनेंस मैनेजर अखिलेश कुमार और होटल रेड वेलवेट (पटना) के ऑपरेशन मैनेजर अविनाश कुमार विक्रम, अकाउंट मैनेजर विक्की कुमार एवं चाणक्य कोहली ने इस मेंबरशिप कार्ड की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि यह कार्ड रेड वेलवेट ग्रुप के दोनों होटलों में मान्य होगा और ग्राहकों को आकर्षक लाभ प्रदान करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित कुमार ने कहा, “हमारे ग्राहकों के लिए यह सुनहरा अवसर है, जहां वे कम कीमत में बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।”
उन्होंने मेंबरशिप कार्ड के मुख्य लाभ के बारे बताते हुए कहा कि इसमें 02 प्रिविलेज रूम की मुफ्त बुकिंग (डबल ऑक्यूपेंसी, बुफे ब्रेकफास्ट और लंच वाउचर का ऑफर, 02 प्रिविलेज रूम @ ₹1999/- (डबल ऑक्यूपेंसी), Buy 1 Get 1 ऑफर सूप, स्टार्टर, मेन कोर्स, डेजर्ट, सैंडविच/पिज्जा/बर्गर, सॉफ्ट बेवरेज/मॉकटेल पर (10 बार तक), Buy 1 Get 2 मॉकटेल और सूप ऑफर (04 बार तक), बुफे डिनर (TDH) पर Buy 1 Get 1 ऑफर (04 बार तक), गिफ्ट हैम्पर सर्टिफिकेट वाउचर के तहत 750 रुपए का चार- और 500 रुपए का छह वाउचर दिए जाएंगे।
वहीं बर्थडे, एनिवर्सरी, रिंग सेरेमनी, वेडिंग या रिसेप्शन बुकिंग पर 25% तक की छूट मिलेगी. ओपन लॉन (Aura) बुकिंग पर 20% तक की छूट, रूम पब्लिश रेट पर 35% फ्लैट छूट, लंच पर 30% और डिनर पर 25% की फ्लैट छूट, टेकअवे या पार्सल पर 25% की छूट एवं बेकरी या केक आइटम पर 10% की छूट मिलेगी।
शिवम कुमार सिंह ने कहा, “हमारे मेंबरशिप कार्ड के जरिए ग्राहकों को एक साल तक विशेष सेवाओं और डिस्काउंट का लाभ मिलेगा, जो उन्हें होटल रेड वेलवेट में हर बार एक बेहतरीन अनुभव देगा।”
रेड वेलवेट ग्रुप ने अपने ग्राहकों के लिए यह मेंबरशिप कार्ड न केवल शानदार छूट के लिए पेश किया है, बल्कि इससे ग्राहक होटल की उच्चस्तरीय सेवाओं का बार-बार आनंद ले सकेंगे।