नाहर इंटरनेशनल स्कूल को टॉप 5वीं रैंक

सुखराज नाहर बोले – क्वालिटी एजुकेशन के साथ छात्रों का समग्र विकास हमारा लक्ष्य

मुंबई। नाहर इंटरनेशनल स्कूल को हाल ही में जारी ‘मिड डे इंटरनेशनल स्कूल सर्वे’ में नाहर इंटरनेशनल स्कूल को मुंबई में टॉप 5वीं रैंक मिली है। विख्यात डेवलपर नाहर ग्रुप के संस्थापक सुखराज नाहर द्वारा मुंबई में विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के प्रयासों के तहत इस स्कूल की शुरुआत की गई थी। केवल 10 साल में ही नाहर इंटरनेशनल स्कूल का मुंबई के टॉप 5 स्कूल्स की रैंक में आना, उसकी शैक्षणिक प्रतिबद्धता को तो साबित करता ही है साथ ही वहां की उच्च शिक्षण पद्धति को भी प्रतिष्ठित करता है। सुखराज नाहर कहते हैं कि नाहर इंटरनेशनल स्कूल में सिर्फ क्वालिटी एजुकेशन के साथ साथ छात्रों को समग्र विकास के अवसर भी मिलते हैं।
मुंबई के पवई में सन 2014 में स्थापित, नाहर इंटरनेशनल स्कूल ने अपने पहले शैक्षणिक वर्ष में सिर्फ 99 छात्रों के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी, लेकिन लगातार क्वालिटी एजुकेशन की दिशा में आगे बढ़ते हुए वर्तमान में 1200 से अधिक शिक्षार्थियों के एक विशाल समुदाय में यह स्कूल विकसित हुआ है। हाल ही में जारी ‘मिड डे इंटरनेशनल स्कूल सर्वे’ में नाहर इंटरनेशनल स्कूल को मुंबई में टॉप 5वीं रैंक मिली है, जो अपने आप में गर्व की बात है। खूबसूरत और बेहतरीन विकसित इलाके पवई स्थित नाहर अमृत शक्ति टाउनशिप में नाहर इंटरनेशनल स्कूल को प्री-प्राइमरी से ग्रेड 12 तक विश्व स्तर पर प्रसिद्ध कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह प्रतिष्ठित इंटरनेशनल बैकलॉरिएट डिप्लोमा प्रोग्राम भी प्रदान करता है। नई पीढ़ी को वर्तमान तकनीकी रूप से विकसित वैश्विक अर्थव्यवस्था में उत्कृष्टता प्राप्ति हेतु आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करने के लक्ष्य के साथ सुखराज नाहर ने विश्व स्तरीय नाहर इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना की थी।
सन 2014 में नाहर इंटरनेशनल स्कूल की एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थापना की गई, जो बाकी स्कूलों से बहुत अलग है। वहां छात्रों को केवल एकेडेमिक एजुकेशन ही नहीं, बल्कि उससे परे भी वह बहुत कुछ सिखाया जाता है, जो उनके शैक्षणिक विकास के साथ साथ जीवन के विकास में भी ज्यादा जरूरी है। नाहर कहते हैं कि उनके इस स्कूल का समग्र दृष्टिकोण छात्रों को सिखाने की प्रक्रिया के साथ साथ उसके भविष्य को भी केंद्र में रखता है, साथ ही भावनात्मक, शारीरिक और बौद्धिक विकास को भी सहजता से एकीकृत करते हुए विकसित करने की दिशा में प्रेरित करता है। वे कहते हैं कि वेल-बीइंग, हमारे जीवन दर्शन का एक आधार है, यहां एक ऐसा वातावरण है जहां सहानुभूति, लचीलेपन और सहयोग से साथ सक्रिय रूप से सभी छात्रों को विकासे के अवसर मिलते हैं।
नाहर इंटरनेशनल स्कूल में, छात्रों की कक्षा में पढ़ाई के साथ साथ उनमें नेतृत्व और प्रभाव के गुण विकसित करने की कोशिश के तहत हाई स्कूल के छात्र परिषद भी स्कूली समुदाय को नए आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। स्कूल में बन रहे ये युवा नेता निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से शामिल होते हैं, उनका नेतृत्व स्कूल के कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने, छात्र-नेतृत्व वाली कोशिशों को नए तरीकों से बनाने और सीखने के अनुभवों को विकसित करने के तरीकों पर अपनी राय देने, के साथ साथ एक आकर्षक शैक्षिक यात्रा सुनिश्चित करने की भूमिका में भी नाहर इंटरनेशनल स्कूल अग्रणी है।
नाहर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन मंजू याज्ञिक कहती है कि नाहर इंटरनेशनल स्कूल एक ऐसी शैक्षणिक संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है जहां छात्र केवल शिक्षार्थी नहीं, बल्कि परिवर्तनकारी दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में निखरते हैं। मंजू याज्ञिक कहती है कि सहयोग व सामंजस्यपूर्ण वातावरण के साथ परस्पर सम्मान प्रदान करने और एक दूसरे से सीखने के साझा माहौल में विकसित होने में नाहर इंटरनेशनल स्कूल अपने छात्रों को सक्षम बनाता है। साथ ही उनके मन में यह विश्वास बनाता है कि हर व्यक्ति में भविष्य को आकार देने की अपार क्षमता है।
नाहर ग्रुप के चेयरमेन सुखराज नाहर कहते हैं कि हमारे शैक्षणिक मिशन का मूल उद्देश्य छात्रों में ऐसे नैतिक मूल्यों का विकास करना है जो हमारे समस्त संसार के सभी जीवों के प्रति करुणा और जीवन की हर जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता की भावना को विकसित करें और उनको कर्तव्यनिष्ठ वैश्विक नागरिक बनने के लिए सशक्त बनाएं। नाहर इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई के साथ वैश्विक नागरिक बनने के लिए छात्रों को आवश्यक नेतृत्व गुणों से संपन्न किया जाता है, ताकि वे परिवर्तन को प्रेरित कर सकें, भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें और एक बेहतर दुनिया बनाने में अपना योगदान दे सकें।
अगले दशक के लिए नाहर इंटरनेशनल स्कूल का विजन डॉक्यूमेंट प्रदर्शित करते हुए सुखराज नाहर कहते हैं कि उनका यह शैक्षणिक संस्थान सामाजिक रूप से जिम्मेदार वैश्विक नागरिकों का शैक्षणिक विकास करने के अपने मिशन पर लगातार आगे बढ़ता रहेगा। इस विजन के हिस्से के रूप में, नाहर ग्रुप ने चांदीवली, नाहर अमृत शक्ति में अपना पहला कैम्ब्रिज अर्ली इयर्स प्रीस्कूल, ‘बीज़ एंड क्ब्ज़’ लॉन्च किया है। लगभग एक लाख वर्ग फीट में फैले इस प्रीस्कूल को 500 से अधिक बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है। नाहर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन मंजू याज्ञिक का कहना है कि ‘बीज़ एंड क्ब्ज़’ हमारी सबसे नई पीढ़ी को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के हमारे समर्पण का प्रतीक है। याज्ञिक कहती है कि विकसित सुविधाओं और शिक्षकों की एक समर्पित टीम के साथ, नाहर इंटरनेशनल स्कूल राष्ट्र के भविष्य निर्माताओं की नई पीढ़ी को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं।

error: Content is protected !!