दीपावली के उपलक्ष में बच्चों को बांटे उपहार

दीपावली के शुभ त्यौहार पर sabhi बच्चों को खुशियां मिले इस उद्देश्य को लेकर.. चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के युवाओं द्वारा आज दीप उत्सव खुशहाली के साथ मनाने और एक नए संदेश को लेकर शासकीय माध्यमिक शाला लोहंगी स्कूल में पहुंचकर नन्हे मुन्ने 200 बालक बालिकाओं को मीठे में चॉकलेट और पानी की बोतल, पेन, पेंसिल, रबर, स्केल आदि सामग्री पाकर बच्चे बेहद ही खुश नजर आए.. स्कूल के अध्यापक ने बताया था कि बच्चों को पानी पीने में तकलीफ होती है वह बार-बार बाहर जाकर पानी पीने जाते हैं.. यह सुनकर ग्रुप के सदस्यों ने पानी की बोतल के साथ सारी स्टेशनरी दीपावली पर मुंह मीठा के उद्देश्य से चॉकलेट्स बच्चों को देखकर दीपावली पर्व की शुरुआत की
..
वही समाज सेवी अतुल शाह ने बताया कि चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के युवा प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया सामाजिक सरोकार करता है इस श्रृंखला में दीपावली के अवकाश के पूर्व शासकीय स्कूल लोहंगी के सभी विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए पानी की बोतल और स्टेशनरी का सामान वितरित किया और यही संदेश दिया कि सब लोग दीपावली का पर्व मिलजुल कर मनाएं ।


दीपेश शाह विदिशा
mo. – 9425149444

error: Content is protected !!