सिग्नेचर ग्लोबल पर ब्रोकर फर्में ‘बुलिश’, 2000 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह दी

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के परिणाम आने के बाद से अग्रणी ब्रोकर फर्में सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड पर बुलिश नजर आ रही हैं, और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल ने इस कंपनी केशेयर को खरीदने की सलाह दी है।

जहां आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 2007 रुपये के टार्गेट के साथ खरीदने की सलाह बरकरार रखी है, वहींमोतीलाल ओसवाल 2000 रुपये प्रति शेयर की टार्गेट प्राइस निर्धारित की है।

बृहस्पतिवार, 14 नवंबर, 2024 के दिन मार्केट बंद होने पर कंपनी के शेयर का मूल्य 3.41% बढ़कर 1298.05 रुपये पररहा। कंपनी का कुल मार्केट कैप 18238.99 करोड़ रुपये है।

ब्रोकर फार्मों की सिफारिश

मोतीलाल ओसवाल ने 2000 रुपये प्रति शेयर के टार्गेट के साथ खरीदने (बॉय-Buy) की रेटिंग रखी है, जिसका मतलबशेयर के 56% ऊपर जाने की संभावना है। वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में टाइटेनियम एसपीआर (ग्रुप हाउसिंग) और दक्षिण विस्ताज (टाउनशिप प्रोजेक्ट) के हालिया लॉन्च के चलते ब्रोकरेज ने दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधारपर 183% की बढ़ोतरी के साथ 27.8 बिलियन रुपये की मजबूत प्री-सेल्स को सराहा है।

इसी तरह आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी 2007 रुपये प्रति शेयर की संशोधित टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने(बॉय-Buy) की रेटिंग रखी है।

ब्रोकरेज फार्म ने नोट किया कि डेवलपर ने वित्तीय वर्ष 2021 से लेकर वित्तीय वर्ष 2024 तक मुख्यतः किफायती(अफोर्डेबल) और मिड-इनकम हाउसिंग प्रोजेक्टों के जरिए 63% की सेल्स बुकिंग सीएजीआर प्राप्त की है। वित्तीय वर्ष2025 की पहली छमाही में डेवलपर ने गुरुग्राम के सेक्टर 71 में टाइटेनियम और सोहना में दक्षिण विस्ताज प्रोजेक्टों केलांच के बलबूते 59 बिलियन रुपयों की सेल्स बुकिंग हासिल की है।

“”वित्तीय वर्ष 2024 से 2028 तक 450 बिलियन रुपयों संचयी जीडीवी के साथ प्रोजेक्टों की मजबूत पाइपलाइन कोदेखते हुए हम वित्तीय वर्ष 2025 से 2027 के बीच 110-130 बिलियन रुपये वार्षिक की दर से वित्तीय वर्ष 2024 से2027 तक 21% सेल्स बुकिंग सीएजीआर का अनुमान लगा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2025 की पहली छमाही में मजबूतप्रदर्शन को देखते हुए हमें वित्तीय वर्ष 2025/ 2026 के लिए सेल्स बुकिंग 7% की वृद्धि के साथ क्रमशः 108 बिलियनरुपये और 114 बिलियन रुपये रहने की आशा है,” इसने नोट में आगे बताया।

दूसरी तिमाही (Q2) के लाभ में बढ़ोतरी

सिग्नेचर ग्लोबल ने सितम्बर, 2024 को समाप्त हुई तिमाही में 4.15 करोड़ रुपये के समेकित (कंसोलिडेटेड) लाभ कीघोषणा की थी, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 19.92 करोड़ रुपये की हानि की घोषणा की थी।इसी दौरान कुल आय 121.16 करोड़ से बढ़कर 777.42 करोड़ रुपये हो गई।

सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर, खासतौर पर गुरूग्रामका रियल एस्टेट मार्केट निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसके कई कारण हैं जैसे उपभोक्ताओं में बढ़ती मांग, मार्केट मेंसकारात्मक संकेत और इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास। हाल ही में गुरूग्राम में लॉन्च की गई परियोजनाओं से मिली शानदारप्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि सुनियोजित समुदायों में अच्छी

गुणवत्ता के घरों की मांग बढ़ रही है। आने वाले समय में हम संचालन की दक्षता बढ़ाने, अपनी फाइनैंशियल नींव कोमजबूत बनाने तथा सभी हितधारकों को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के प्रयास जारी रखेंगे। गुरूग्राम में विकसित होतेइन्फ्रास्ट्रक्चर और एनसीआर में तेजी से हो रहे शहरीकरण को देखते हुए उम्मीद है कि मौजूदा डेवलपर्स वित्तीय दृष्टिकोणको अनुशासन में रखते हुए उपभोक्ताओं की हाउसिंग संबंधी जरूरतों को पूरा करते रहेंगे।”

error: Content is protected !!