नई दिल्ली । रूबरू थियेटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत “ख्वाबों के रंग” (इंटिमेट थियेटर फेस्टिवल) का आयोजन ब्लैंक कैनवास सभागार एलटीजी मंडी हाउस में आयोजित किया गया । इस इंटीमेट नाट्य समारोह का निर्देशन काजल सूरी द्वारा किया गया। रूबरू का इंटिमेट थियेटर फेस्टिवल “ख्वाबों के रंग” तीन आकर्षक शॉर्ट प्लेज़ का एक अनोखा संगम था, जिसने विविध शैलियों और भावनाओं को छू लिया। इस नाट्य समारोह में तीन नाटकों का मंचन किया गया, जिससे दर्शकों को एक अनूठे अनुभव से रूबरू करवाया गया । “ख्वाबों के रंग” नाट्य समारोह में जीवन के विभिन्न रंगों को दिखाया गया ।
इस समारोह में तीन शॉर्ट नाटकों का मंचन किया गया। पहला विक्रम शर्मा द्वारा लिखित “कायर” यह नाटक महत्वाकांक्षा और संतोष के बीच की जद्दोजहद को सामने लाता है। इस नाटक में मंच पर मंत्र भारद्वाज, अपूर्व और नीरज तिवारी थे । दूसरा रजनीश कुमार गुप्ता द्वारा लिखित “मन दर्पण” यह भावुक नाटक दो वृद्ध महिलाओं के जीवन और अतीत को बताता है। पछतावे, माफी और परिवार के अटूट बंधन की गहरी भावनाएँ इस नाटक के मूल में हैं, जो दर्शकों को आंतरिक संवेदनाओं से जोड़ने का काम करती हैं। इस नाटक में अनु शर्मा, जसकरण चोपड़ा और शुभम शर्मा ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा । तीसरा काजल सूरी द्वारा लिखित “मिर्जा हाय रे मिर्जा” यह नाटक हल्के-फुल्के हास्य से भरपूर है, जिसमें मिर्जा नामक पात्र अपनी कविताओं और चुलबुले शब्दों से नाटक को जीवंत और मजेदार बना देता है। उसकी हंसी-मज़ाक और सादगी दर्शकों को आकर्षित करती है । इस नाटक में वैभव पॉल, सुजाता जैन, अपूर्व, स्पर्श रॉय, सुशांत राजपूत, प्रवीण, कृष बब्बर, वर्षा, हर्षित सिंघल, तरुण मांगों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया । नाट्य समारोह का संचालन तनीषा गांधी ने किया और मैक अप रशीद दा का रहा। संगीत संचालन अभिषेक और इशानी ने किया
प्रकाश संचालन जैरी ने किया । रूबरू थिएटर के नाट्य समारोह ख्वाबों के रंग ने दर्शकों को बांधे रखा ।