पटना, 28 नवंबर 2024 : शार्ट वीडियो से पहले साउथ और अब वेब सीरिज तक का सफर तय करने वाली बिहार की बेटी संचिता बासु और उनके को स्टार धवल ठाकुर ने आज Disney+ Hotstar की मच अवेटेड वेब सीरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” का प्रमोशन किया। इस शो को निर्देशन श्रृद्धा पासी जैरथ ने किया है और इसका निर्माण बॉम्बे शो स्टूडियोज एलएलपी के बैनर तले हुआ है, जिसे कमल पांडे ने लिखा है। सीरीज को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और यह Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम हो रही है। शो के प्रमोशन के लिए धवल और संचिता ने पटना के कॉलेजों और गलियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अनुग्रह नारायण कॉलेज और सु-कृष्णा क्लासेस में छात्रों के साथ उनकी बातचीत ने प्रशंसा की बौछार की। इस दौरान दोनों ने पटना के जीवंत संस्कृति का आनंद लिया और स्थानीय स्वाद, खासकर लिट्टी चोखा का स्वाद चखा।
धवल ठाकुर, जो सीरीज में कुलदीप का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा,”पटना आना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। यहां के लोगों का प्यार और गर्मजोशी मेरे दिल को छू गई। लिट्टी चोखा का अनुभव मेरे लिए खास था, यह केवल एक व्यंजन नहीं, बल्कि बिहार की आत्मा का प्रतीक है। AN कॉलेज के छात्रों के साथ समय बिताना बहुत प्रेरणादायक था। उनकी ऊर्जा और हमारे शो के प्रति उत्साह ने मुझे यह याद दिलाया कि हम कहानियां क्यों सुनाते हैं। मैं जल्द ही पटना वापस आने की उम्मीद करता हूं।”
संचिता बसु, जो सीरीज में शन्विका की भूमिका में नजर आ रही हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “अपने गृह राज्य में आकर ठुकरा के मेरा प्यार का प्रमोशन करना मेरे लिए बेहद खास है। बिहार वह जगह है, जहां से मेरी यात्रा शुरू हुई थी, और यह अनुभव मेरे लिए पूर्णता का प्रतीक है। लिट्टी चोखा का स्वाद लेना बचपन की यादों को ताजा कर गया। AN कॉलेज के छात्रों की उत्सुकता और हमारे शो के प्रति उनका प्यार बेहद प्रेरणादायक था। यहां के युवाओं के सपनों और उनके जोश को देखकर गर्व महसूस होता है। मैं उम्मीद करती हूं कि हमारी यात्रा उन्हें खुद पर विश्वास करने और ऊंचे लक्ष्य तय करने की प्रेरणा दे।”
29 नवंबर से सीरीज के नए एपिसोड्स केवल Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होंगे। धवल और संचिता की यह वेब सीरीज दर्शकों को नई कहानियों और रोचक मोड़ों के साथ बांधे रखेगी। “ठुकरा के मेरा प्यार” को अभी देखें और इस शानदार सफर का हिस्सा बनें! मौके पर राजीव रंजन (आईजी आधुनिकीकरण, बिहार), अश्वनी कुमार सिंघल (आईआरएस जॉइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स,पटना), गोल्ड मैन ऑफ़ बिहार प्रेम सिंह, वंश एंटरटेनमेंट के रत्नेश कुमार मौजूद थे।