एक सच्‍चा एआई साथी किस तरह आपकी क्रिएटिविटी को सामने ला सकता है

गुरुग्रामजनवरी, 2025- दुनियाभर के लोग एक दशक से ज्‍यादा समय से गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन्‍स का इस्‍तेमाल कर अपनी उत्‍पादकता एवं क्रिएटिविटी को बेहतर बना रहे हैं। इनमें सबसे आगे है गैलेक्‍सी एस अल्‍ट्रा सीरीज। इसे हमारी गैलेक्‍सी नोट सीरीज के नवाचार की विरासत की ताकत मिली है। यह बेजोड़ क्रिएटिविटी का दूसरा नाम बन गई है और गैलेक्‍सी के ढेरों प्रशंसक इसे खूब पसंद करते हैं।

अपनी बेजोड़ ताकत, बड़ी स्‍क्रीन और मशहूर एस पेन के साथ गैलेक्‍सी एस अल्‍ट्रा ने लोगों को उनकी प्रेरणा या विचारों पर बिना किसी परेशानी के काम करने में मदद के लिये शोहरत पाई है। यह कभी भी और कहीं से भी किया जा सकता है। इसमें फोन को अनलॉक करने और नोट-टेकिंग ऐप को खोजने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

पिछले साल सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने गैलेक्‍सी एआई की पेशकश करते हुए, मोबाइल अनुभव का एक नया जमाना शुरू किया था। नई खोज वाली इस टेक्‍नोलॉजी ने गैलैक्‍सी एस अल्‍ट्रा सीरीज को रचनात्‍मक आजादी बढ़ाने वाले एक ज्‍यादा भरोसमंद टूल के तौर पर विकसित किया। और अब, आपकी क्रिएटिविटी नई ऊँचाइयों पर पहुँचने वाली है।

ड्राइंग असिस्‍ट में अब ‘स्‍केच टू इमैज’ शामिल है और यह भी विकसित हो रहा है। एस पेन या उंगली से ड्राइंग करने जैसे एक इनपुट से ज्‍यादा का इस्‍तेमाल करते हुए, इसमें मल्‍टीमॉडल अनुभव आ गया है। अब यूजर्स अपने आइडिया को स्‍कैच कर उनमें जान डाल सकते हैं। वे टेक्‍स्‍ट से अपनी इमेज बता सकते हैं या क्‍या ड्रॉ करना है, इस पर गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन को वॉइस कमांड दे सकते हैं। गैलेक्‍सी एआई वह सब-कुछ बना सकता है, जिसे आप सोचते हैं।

मान लीजिये कि आप अपनी कल्‍पनाओं को असीम आकाश में ले जाना चाहते हैं। गैलेक्‍सी एआई की मल्‍टीमॉडल क्षमताओं से आप एस पेन का इस्‍तेमाल कर एक बिल्‍ली को ड्रॉ कीजिये और फिर “spacesuit” टाइप करके उस बि‍ल्‍ली को स्‍पेस सूट पहना दीजिये। अब उसे अंतरिक्ष में भेज दीजिये। या आपको अपने सपनों के घर की तस्‍वीर बनानी है, तो एस पेन का इस्‍तेमाल कर आप आगे का हिस्‍सा तेजी से बना सकते हैं। लेकिन आपको यह पता न हो कि वह घर कहाँ होना चाहिये। तब आप सिर्फ संभावित जगहों को टाइप करें, जैसे कि “by the beach” या “up in the mountains” और ड्राइंग असिस्‍ट आपके घर को नई उमंग देगा।

रचनात्‍मक आजादी का यह स्‍तर 2011 में शुरू हुए नवाचार की विरासत से मिला है, जब हमने  गैलेक्‍सी नोट पेश किया था। हम दिखाना चाहते थे कि स्‍मार्टफोन पर क्रिएटिविटी संभव हो सकती है। गैलेक्‍सी एस अल्‍ट्रा सीरीज में नवाचार की वह ताकत और उत्‍साह है, जो गैलेक्‍सी एआई के साथ लगातार विकसित हो रहा है

सैमसंग के पहले इंटीग्रेटेड एआई प्‍लेटफॉर्म वन यूआई 7 के साथ गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन्‍स सच्‍चे एआई साथी बनेंगे। वह टेक्‍स्‍ट, बोलने और तस्‍वीरों से स्‍वाभाविक भाषा को समझेंगे। वह अभूतपूर्व क्रिएटिविटी के लिये मल्‍टीमॉडल मोबाइल का एक नया मानक तय करेंगे। लेकिन यह तो सिर्फ पहली झलक है- 22 जनवरी को गैलेक्‍सी अनपैक्‍ड देखिये और जानिये कि अगली गैलेक्‍सी एस सीरीज किस तरह से आपकी क्रिएटिविटी को सामने लाती है।

error: Content is protected !!