जियो 5जी नेटवर्क से 17 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े

  • प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत में आया उछाल, 32.3 जीबी पहुंचा आंकड़ा
  • जियो के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख के पार पहुँची

नई दिल्ली, 17 जनवरी, 2025: देश भर में 17 करोड़ से अधिक ग्राहक, जियो का 5जी नेटवर्क इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही जियो, चीन के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन 5जी ऑपरेटर बन गया है।
जियो पर इस्तेमाल होने वाले कुल डेटा खपत का 40 फीसदी अब 5जी उपभोक्ता खर्च करने लगे हैं। जियो पर 5जी के ग्राहक बढ़े, तो प्रति व्यक्ति प्रति माह डेटा खपत में भी उछाल आया, दिसंबर के अंत तक इसने 32.3 जीबी का आंकड़ा छू लिया, यह इंडस्ट्री में सबसे अधिक है। इस साल जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 4651 करोड़ जीबी रही। यह पिछले साल के मुकाबले 22.2 फीसदी ज्यादा थी। रिलायंस ने अपने तिमाही नतीजों में इसका खुलासा किया है।
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, “डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने के लिए जियो ने पिछले एक साल में 5जी को देश भर में पहुँचाने और फ़िक्स्ड ब्रॉडबैंड की सेवाओं को टियर-1 शहरों से आगे ले जाने का काम किया है।”
वर्ष 2024 के अंत तक जियो के ग्राहकों की संख्या 48 करोड़ 21 लाख के पार पहुँच गई थी। इस तिमाही में जियो ने 33 लाख नेट ग्राहक जोड़े। तीसरी तिमाही में जियो का वित्तिय प्रदर्शन भी शानदार रहा। औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता 203.3 रुपए रहा। जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध मुनाफा सालाना 26 फीसदी बढ़कर ₹6,861 करोड़ हुआ।

error: Content is protected !!