भव्य मुहूर्त के साथ पटना में शुरू हुआ भोजपुरी फिल्म “नारी” की शूटिंग

पटना : विश्व मूर्ति फिल्म्स प्रोडक्शन और पिकासो प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म “नारी” की शूटिंग का आज भव्य मुहूर्त के साथ शुभारंभ हुआ। फिल्म का मुहूर्त पटना में हुआ और इसकी शूटिंग पटना के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जाएगी। इस फिल्म के निर्माता संजय पांडेय हैं, जबकि लेखक और निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव हैं। फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी और इसे महिलाओं के संघर्ष और उनकी सशक्तिकरण यात्रा को चित्रित करने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।

“नारी” फिल्म एक समाज के लिए संदेश देने वाली कहानी है, जिसमें महिलाओं के संघर्ष, उनकी सशक्तिकरण की कहानी और जीवन की चुनौतियों को दिखाया जाएगा। निर्माता संजय पांडेय ने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता बढ़ाना भी है। निर्देशक सोम भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्म की कहानी हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी और यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा को एक नई पहचान देगी।

फिल्म की शूटिंग पटना के विभिन्न लोकेशनों पर की जाएगी। मुहूर्त के दौरान फिल्म से जुड़े सभी कलाकार, तकनीकी टीम और प्रोडक्शन से जुड़े लोग उपस्थित थे। इस दौरान फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने फिल्म की कहानी और इसके महत्व पर चर्चा की। फिल्म में बेहतरीन संगीत और दृश्य संयोजन का वादा किया गया है। डीओपी समीर जहांगीर फिल्म के दृश्यात्मक अनुभव को यादगार बनाने के लिए नई तकनीकों का उपयोग करेंगे। कोरियोग्राफर प्रवीण सेलार फिल्म के गानों को आकर्षक बनाने के लिए मेहनत करेंगे।

गौरतलब है कि फिल्म “नारी” के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी समीर जहांगीर हैं। कोरियोग्राफर प्रवीण सेलार हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव झा, संजना पांडेय, राम सुजान सिंह, के के गोस्वामी, रोहित सिंह मटरू, सुबोध सेठ, निशा तिवारी और केहना सिंह हैं। फिल्म “नारी” की घोषणा और मुहूर्त के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर उत्साह बढ़ गया है। पटना के विभिन्न लोकेशनों पर शूटिंग के दौरान स्थानीय दर्शकों को फिल्म की झलकियां देखने का अवसर मिलेगा।

फिल्म के मुख्य अभिनेता गौरव झा ने बिहार में फिल्म नीति के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिहार में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जो नीति बनाई है, वह काबिले तारीफ है। इससे हमें अपने राज्य की संस्कृति और कला को सिनेमा के माध्यम से प्रदर्शित करने का शानदार अवसर मिलता है। ‘नारी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि महिलाओं की सशक्तिकरण की एक प्रेरणादायक कहानी है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं।

फिल्म की मुख्य अभिनेत्री संजना पांडेय ने अपने उत्साह को जाहिर करते हुए कहा कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। इसमें न केवल एक बेहतरीन कहानी है, बल्कि यह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी देती है। मुझे खुशी है कि ‘नारी’ जैसी फिल्म के जरिए मैं दर्शकों के सामने कुछ नया और प्रेरणादायक पेश कर सकूंगी। बिहार में शूटिंग का अनुभव अद्भुत है, और मैं इस फिल्म के जरिए अपने अभिनय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उत्साहित हूं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!