गुरुग्राम, फरवरी, 2025: बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में सैमसंग के प्रमुख स्टोर ने नए गैलेक्सी S25 सीरीज की सफलता का जश्न मनाया। कंपनी ने स्मार्टफोन की जल्द डिलीवरी शुरू करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया और 700 से अधिक ग्राहकों को यह फोन सौंपे गए। यह रिकॉर्ड डिलीवरी बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन सीरीज के प्री–ऑर्डर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद हुई है।
इस मौके पर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के एमएक्स डिवीजन के कॉर्पोरेट ईवीपी/डिवीजन प्रमुख सून चोई स्टोर पर उपस्थित थे और उन्होंने खुद कुछ ग्राहकों को गैलेक्सी S25 डिवाइसेस सौंपे, जिन्होंने इसके लिए प्री–ऑर्डर किया था।
इस भव्य कार्यक्रम में स्टोर की पहली सालगिरह भी मनाई गई, जो विशेष रूप से तैयार किये गये अनुभवों और असल जिंदगी की कहानियों के माध्यम से सैमसंग के शीर्ष प्रीमियम प्रॉडक्ट्स को प्रदर्शित करने के लिए जाना जाता है।
ग्राहकों की संख्या को मैनेज करने और एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए स्टोर ने स्वादिष्ट भोजन और ड्रिंक की व्यवस्था के साथ–साथ समर्पित डेटा ट्रांसफर जोन और डिवाइस एक्सचेंज काउंटर भी लगाए थे। इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक ग्राहक को उनके नए गैलेक्सी S25 डिवाइस की डिलीवरी लेते वक्त सर्विस का बेहतरीन अनुभव देना था।
सैमसंग बीकेसी स्टोर पर अपने गैलेक्सी S25 डिवाइस लेने आने वाले उपभोक्ता, जेन–एआई स्मार्टफोन केस कस्टमाइजेशन, समर्पित तकनीकी विशेषज्ञों और यूनिक सेलिब्रेशन प्रोग्राम जैसी निशुल्क सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। इसका उद्देश्य उनकी खरीदारी के क्षणों को कैद कर उन्हें खास बनाना है।
गैलेक्सी S25 सीरीज, जिसमें लेटेस्ट गैलेक्सी S25अल्ट्रा, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन शामिल हैं, सैमसंग की सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन सीरीज है जिसे ‘एक सच्चा एआई साथी’ बनने के लिए डिजाइन किया गया है। यह सैमसंग की इनोवेशन की विरासत और भारत में अपने लगातार बढ़ रहे ग्राहकों को एआई मुहैया कराने के मिशन पर आधारित है।
गैलेक्सी S25 सीरीज एआई एजेंट्स और मल्टीमॉडल क्षमताओं को सहजता से मिलाकर प्रत्येक टचपॉइंट पर यूजर्स के इंटरैक्ट करने के तरीके में बदलाव लाता है। गैलेक्सी चिपसेट के लिए अपनी तरह का पहला ऑप्टिमाइज्ड स्नैपड्रैगन8 एलीट मोबाइल प्लेटफॉर्म गैलेक्सी एआई के लिए बेहतर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पावर और गैलेक्सी की अगली पीढ़ी के प्रोविजुअल इंजन के साथ बेहतर कैमरा रेंज और नियंत्रण देता है।
गैलेक्सी S25 सीरीज सैमसंग की पहली स्मार्टफोन सीरीज है, जो वन यूआई 7 के साथ आती है। यह सैमसंग का एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म है जिसे सबसे सहज कंट्रोल देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एआई-संचालित व्यक्तिगत मोबाइल अनुभव को सक्षम बनाता है। मल्टीमॉडल क्षमताओं वाले एआई एजेंट गैलेक्सी एस25 सीरीज को टेक्स्ट, स्पीच, इमेज और वीडियो की व्याख्या करने में सक्षम बनाते हैं, जिससे बातचीत नैचुरल लगती है। गैलेक्सी एस25 सीरीज के साथ, आप अगले स्टेप्स के लिए कंटेक्स्ट-अवेयर सुझावों के साथ एक्शनेबल सर्च को परफॉर्म कर सकते हैं।
सभी पर्सनलाइज्ड डेटा को नॉक्स वॉल्ट द्वारा गोपनीय और सुरक्षित रखा जाता है। गैलेक्सी S25में पोस्ट-क्वॉन्टम क्रिप्टोग्राफी की सुविधा भी दी गई है, जो व्यक्तिगत डेटा को उभरते खतरों से सुरक्षित रखती है, जिसके क्वॉन्टम कंप्यूटिंग के विकास के साथ बढ़ने की संभावना है।