गुरुग्राम, फरवरी 2025: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज ‘फोली – साउंड मीट्स स्टोरी’ नाम की एक खास, ओरिजनल सीरीज का अनावरण किया, जो दर्शकों को शानदार ऑडियो की कला और विज्ञान के माध्यम से एक सिनेमाई यात्रा पर ले जाएगा। इस वीडियो सीरीज़ का निर्माण डॉल्बी के सहयोग से किया गया है। यह प्रीमियम ऑडियो हार्डवेयर सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को फिर से परिभाषित करने की दिशा में सैमसंग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सहयोग डॉल्बी की ऑडियो विशेषज्ञता को टीवी और साउंडबार में सैमसंग की अत्याधुनिक तकनीक के साथ जोड़ता है।
‘फोली – साउंड मीट्स स्टोरी‘ पांच एपिसोड वाली एक सीरीज है। इनमें से प्रत्येक एपिसोड पांच तत्वों में से एक से प्रेरित है। ये तत्व हैं आग, पानी, हवा, जंगल और भोजन। पेशेवर फोली कलाकारों के नजरिए के साथ, प्रत्येक एपिसोड साउंडस्केप्स को तैयार करने के पीछे की कलात्मकता को प्रदर्शित करता है जो डॉल्बी एटमॉस® में इन तत्वों के सार को दर्शाता है। यह सीरीज डॉल्बी एटमॉस® की भूमिका पर प्रकाश डालती है जो ऐसी ध्वनियों के साथ एक ऑडियो प्रदान करती है जिसे हर जगह सुना और महसूस किया जा सकता है। इससे सैमसंग हार्डवेयर की उत्कृष्टता भी स्पष्ट होती है जो उपभोक्ताओं के लिए इन साउंड्स को स्पष्टता और गहराई के साथ जीवंत बनाता है। उपभोक्ता भारत भर में 5,000 से अधिक सैमसंग स्टोर्स पर इन इमर्सिव डॉल्बी एटमॉस साउंडस्केप्स का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इन स्टोर्स में अच्छी तरह से प्रशिक्षित सैमसंग रिटेल स्टाफ आपकी सहायता करेगा। यह बहुआयामी नजरिया इस सीरीज को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से जीवंत बनाता है जो वास्तव में बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करने के लिए डॉल्बी और सैमसंग की प्रतिबद्धता पर जोर देता है।
सैमसंग इंडिया के विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर विप्लेश डांग ने कहा, “सैमसंग में हम जो कुछ भी करते हैं उसके मूल में इनोवेशन होता है। इस एक्सक्लूसिव सीरीज़ पर डॉल्बी के साथ हमारा सहयोग हमारे उपभोक्ताओं को शानदार और प्रोफेशनल-ग्रेड ऑडियो आनंद प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सैमसंग टीवी और साउंडबार के साथ साउंड में डॉल्बी की विशेषज्ञता को मिलाकर हमारा लक्ष्य भारतीय दर्शकों के साउंड टेक्नोलॉजी को देखने और उससे जुड़ने के तरीके को फिर से परिभाषित करना है, जिससे उनके घरों में यादगार अनुभव लिया जा सके।”
भारत में डॉल्बी लैबोरेटरीज के मार्केटिंग डायरेक्टर समीर सेठ ने कहा, “डॉल्बी एटमॉस अपने बेहतरीन, थिएटर-क्वालिटी साउंड के साथ मनोरंजन के तरीके में बदलाव लाने में सबसे आगे है। अन्नपूर्णा स्टूडियो में शूट किया गया ‘फोली – साउंड मीट्स स्टोरी‘ एक ऐसा सच्चा प्रयास है जो डॉल्बी एटमॉस में जीवंत किए गए इन साउंड इफ़ेक्ट्स को बनाने में फोली आर्टिस्ट की कहानी को सामने लाता है। हम सैमसंग के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं ताकि उपभोक्ताओं को उनके डॉल्बी एटमॉस युक्स सैमसंग टीवी और साउंडबार के माध्यम से अनुभव करने के लिए कई जीवंत साउंडस्केप प्रदान किए जा सकें।
‘फोली – साउंड मीट्स स्टोरी’ का प्रत्येक एपिसोड बेहतरीन साउंडस्केप डिजाइन करने में डॉल्बी एटमॉस की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है और उस हार्डवेयर को दिखाता है जो उपभोक्ताओं के लिए इन ऑडियो अनुभवों को जीवंत बनाता है। ‘फोली – साउंड मीट्स स्टोरी’ सीरीज उपभोक्ताओं पर एक स्थायी छाप छोड़ने और प्रतिस्पर्धी ऑडियो बाजार में सैमसंग ब्रांड को और मजबूत करने के लिए डिज़ाइन की गई है।