झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे मुख्य अतिथि
पटना : छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति द्वारा छत्रपति शिवाजी की 395 वाँ जयंती सह प्रतिभा सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजन का आगामी 2 मार्च को विधान परिषद के उपसभागार में आयोजित होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल होंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ सुधीर पटेल, कोषाध्यक्ष ई. सतीश पटेल एवं प्रशांत पटेल ने रांची स्थित राजभवन में राज्यपाल से मिलकर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया, जिसको महामहिम ने स्वीकार करते हुए अपनी उपस्थिति के लिए आश्वस्त किया।
समिति के अध्यक्ष डॉ सुधीर पटेल ने कहा कि जयंती समारोह के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के द्वारा बिहार में उत्कृष्ट कार्य और सामाजिक कार्य करने वाली महिला उधमी, समाज सेविका, युवा उधमी एवं समाज सेवक लोगों को सम्मानित किया जाएगा. साथ हीं साथ स्वतंत्रता सेनानी एवं कवि लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा, बिहार राज्य के लिए यह आयोजन अद्भुत और स्मरणीय रहेगा।