रायचूर, फरवरी 2025: युवाओं में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपने एबीसीडी प्रोग्राम (अ बिहेवियरल चेंज डिमांसट्रेशन – व्यवहार परिवर्तन प्रदर्शन कार्यक्रम) के तहत आयोजित जिला स्तरीय वार्षिक क्विज और चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल समापन की घोषणा की। यह आयोजन रायता भवन, रायचूर में हुआ था।
एबीसीडी प्रोग्राम की शुरुआत 2015 में हुई थी। इसने पूरे कर्नाटक में सफाई और स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसमें रामनगर जिले पर विशेष ध्यान दिया गया। इस पहल को अगस्त 2023 में पुनर्जीवित किया गया था और अब रायचूर के 400 सरकारी स्कूलों में लागू किया गया है। इससे 65,347 से अधिक छात्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। राष्ट्रीय “स्वच्छ भारत अभियान” मिशन से तालमेल में यह कार्यक्रम स्वच्छ एवं स्वस्थ भविष्य के निर्माण के लिए भारत की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
छात्र सहभागिता और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए, प्रतियोगिता ने स्वच्छता और स्वास्थ्य पर खुली चर्चा, के लिए एक मंच के रूप में काम किया जिसमें वर्जनाओं को चुनौती देने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने का काम हुआ। इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसमें छात्रों ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर केन्द्रित प्रश्नोत्तरी और कलाकृति के माध्यम से अपने ज्ञान और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें स्वच्छता और स्वस्थ आदतों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता में कार्यक्रम के प्रभाव पर भी प्रकाश डाला गया, क्योंकि छात्रों ने अपने परिवार और समुदाय में जागरूकता फैलाने में सक्रियता से हिस्सा लिया जो बच्चे–से–समुदाय रुख का एक सफल उदाहरण है।
रायचूर के लोक शिक्षण उपनिदेशक (डीडीपीआई)-प्रशासन श्री केडी बडिगर ने कहा, “शिक्षा एक बेहतर समाज के निर्माण की बुनियाद है और स्वच्छता व सफाई के बारे में जागरूकता इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एबीसीडी कार्यक्रम ने स्वच्छता के बारे में छात्रों की समझ बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और ऐसे सार्थक प्रयासों में उनकी सक्रिय भागीदारी देखना उत्साहवर्धक है। इस उद्देश्य के प्रति टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रतिबद्धता सराहनीय है और मुझे विश्वास है कि इन प्रयासों से न केवल स्कूलों में, बल्कि समग्र समुदाय में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। आइए हम ऐसे प्रयासों का समर्थन करना जारी रखें और सुनिश्चित करें कि हमारी भावी पीढ़ियां स्वच्छता और सफाई के प्रति जिम्मेदारी की मजबूत भावना के साथ बड़ी हों।”
अपने विचार साझा करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के मुख्य संचार अधिकारी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और राज्य मामलों के प्रमुख श्री सुदीप एस दलवी ने कहा, “टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में हमारा दृढ़ विश्वास है कि बच्चे परिवर्तन के प्रमुख एजेंट हैं। एबीसीडी प्रोग्राम जैसी पहल के माध्यम से हमारा लक्ष्य आवश्यक स्वच्छता और सफाई की आदतें डालना है, जिससे न केवल छात्रों को लाभ होगा, बल्कि उनके परिवारों और समुदायों को भी लाभ होगा। युवा मस्तिष्क को सही ज्ञान से लैस करके तथा उन्हें अपने आस–पास के वातावरण के प्रति जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित करके, हम स्वच्छता प्रथाओं पर दीर्घकालिक प्रभाव देखने की आशा करते हैं। हम आज छात्रों द्वारा प्रदर्शित समर्पण और उत्साह से वास्तव में प्रेरित हैं, और यह सभी के लिए एक स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण बनाने की इस यात्रा को जारी रखने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”
एबीसीडी प्रोग्राम में स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाता है, जो टीकेएम के सतत सामुदायिक विकास को आगे बढ़ाने के व्यापक मिशन के अनुरूप है। शिक्षा विभाग और स्थानीय प्राधिकारियों के साथ सहयोग करके, टीकेएम स्वस्थ और स्वच्छ समुदायों के निर्माण में स्थायी प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध है।