कोका-कोला ने चौथी तिमाही और वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे जारी किए

नई दिल्लीफरवरी 2025 : कोका-कोला कंपनी ने चौथी तिमाही और वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजों में यह दिखाया कि इस उद्योग में लगातार विकास की संभावनाएं बनी हुई हैं। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ जेम्स क्विंसी ने कहा, “हमारी रणनीति हर स्थिति में कारगर साबित हो रही है और हम लगातार बदलते माहौल में भी अपनी नेतृत्व क्षमता दिखा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी वैश्विक पहुंचस्थानीय बाजारों की समझ और हमारी टीम और सिस्टम की कड़ी मेहनत हमें आने वाले बड़े अवसरों का लाभ उठाने के लिए सबसे मजबूत स्थिति में रखती है।”

भारत से जुड़े प्रमुख बिंदु: जनवरीफरवरी और दिसंबर 2024 मेंकंपनी ने भारत के कुछ क्षेत्रों में अपने बॉटलिंग कारोबार का पुनर्गठन किया। वर्ष 2024 की चौथी तिमाही और 31 दिसंबर 2024 को समाप्त पूरे साल के दौरानकंपनी ने भारत में बॉटलिंग कारोबार के पुनर्गठन से क्रमशः 13 मिलियन डॉलर और 303 मिलियन डॉलर का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया। पूरे साल के दौरानइस पुनर्गठन से संबंधित लेनदेन लागत के रूप में कंपनी ने मिलियन डॉलर खर्च किए। वर्ष 2024 मेंब्राजीलभारत और मैक्सिको में मजबूत प्रदर्शन के चलते कंपनी की कुल बिक्री में 1% की वृद्धि दर्ज की गई।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!