सीसीएल में भोजपुरी दबंग्स को लगातार दूसरी हार, पंजाब द शेर से 14 रनों से हारे

 कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भोजपुरी दबंग्स को पंजाब द शेर के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भोजपुरी दबंग्स को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) में लगातार दूसरी हार मिली।

पंजाब द शेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 81 रन बनाए। कप्तान हार्डी संधू ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। भोजपुरी दबंग्स की ओर से प्रवेश लाल यादव, असगर खान, विक्रांत सिंह और मनमोहन सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

भोजपुरी दबंग्स ने जवाब में अच्छी शुरुआत की और 5 विकेट पर 105 रन बनाकर 24 रनों की बढ़त हासिल कर ली। अंशुमान सिंह राजपूत (38) और आदित्य ओझा (29) ने अहम योगदान दिया। पंजाब द शेर की ओर से निंजा, जस्सी गिल और दक्ष सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

पंजाब द शेर ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 104 रन बनाए, जिसमें दक्ष सिंह ने शानदार 73 रन की पारी खेली। भोजपुरी दबंग्स के लिए असगर खान ने 2 विकेट जबकि आदित्य ओझा और प्रवेश लाल यादव ने 1-1 विकेट लिए।

पंजाब द शेर ने भोजपुरी दबंग्स के सामने 102 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुरी दबंग्स की शुरुआत खराब रही और पहला विकेट जल्दी गिर गया। असगर खान ने 43 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस हार के साथ भोजपुरी दबंग्स को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। अब देखना होगा कि 22 फरवरी को चेन्नई राइनोज के साथ सूरत में होने वाले मैच में भोजपुरी दबंग्स कमबैक करती है या नहीं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!