कोक स्टूडियो भारत सीजन 3: धमाकेदार लाइन-अप के साथ संगीत का नया सफर शुरू!

नई दिल्ली, फरवरी 2025: कोक स्टूडियो भारत एक नए अंदाज़ में सीजन 3 के साथ वापसी कर रहा है। इस बार भारत की सबसे दमदार आवाज़ें और अलग-अलग संगीत शैलियों का संगम देखने को मिलेगा। कोक स्टूडियो भारत अपनी अनूठी प्रस्तुति के लिए जाना जाता है, जहाँ पारंपरिक धुनों को आधुनिक संगीत के साथ मिलाकर एक शानदार अनुभव बनाया जाता है, जो खासकर जनरेशन ज़ी को खूब पसंद आता है। इस बार, भारतीय संगीत विरासत को नए अंदाज़ में पेश किया जाएगा, जहाँ लोकगीतों को आधुनिक धुनों के साथ मिलाकर एक यादगार सफर तैयार किया गया है। पंजाब के जोशीले बीट्स से लेकर पूर्वोत्तर की सुरीली धुनों तक, यह सीजन संगीत के ज़रिए कहानियाँ कहने की परंपरा को और आगे बढ़ाएगा। इसमें नामचीन कलाकारों के साथ नई प्रतिभाओं को भी मंच मिलेगा।

सीजन 3 में कई बड़े कलाकारों की आवाज़ गूंजेगी, जो अपने क्षेत्रीय संगीत की खूबसूरती को दर्शाएंगे। इस बार विशाल मिश्रा, मालिनी अवस्थी, शलमली खोलगाडे, संतोश नारायणन, शंकुराज कोंवर, ढांडा न्योलीवाला, प्रतीक्षा श्रीवास्तव, ओफ्रो, थियाराजएक्सटीटी, गुलाब सिद्धू, जशा ढिल्लों, रागिंदर, आदित्य गढ़वी, मधुबंती बागची, सिद्धार्थ अमित भावसार, जयामूर्ति, झेविर ग्रेवाल, डैबज़ी, एसवीडीपी, महक सिद्धू, भार्गव पुरोहित और इंडियन कोरल एंसेंबल जैसे कलाकार इस मंच का हिस्सा होंगे। इस सीजन का हर गाना भारत की समृद्ध संगीत परंपरा को समर्पित होगा, जिसमें अवधी लोकगीत, पंजाबी हिप-हॉप, असमिया अल्टरनेटिव रॉक, तमिल लोकसंगीत और कई अन्य संगीत शैलियाँ शामिल होंगी।

लोकप्रिय गायक विशाल मिश्रा ने अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा“कोक स्टूडियो भारत हमेशा से अलग-अलग संगीत शैलियों का जश्न मनाने वाला मंच रहा है। इस बार मैं अपनी आवाज़ से इसका हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूँ। मुझे इस बात की उत्सुकता है कि जब अलग-अलग शैलियों का संगीत आपस में घुलेगातो दर्शकों के लिए कैसा नया अनुभव बनेगा।”

कोका-कोला इंडिया एवं साउथ-वेस्ट एशिया की वाइस प्रेसिडेंट ग्रीष्मा सिंह ने कहा“कोक स्टूडियो भारत सिर्फ संगीत नहींबल्कि कहानियाँ और संस्कृति को सामने लाने का एक जरिया है। यह मंच पारंपरिक और आधुनिक संगीत को एक साथ लाकर एक अलग पहचान देता है। इस सीजन में हमने भारत के अलग-अलग हिस्सों के बेहतरीन कलाकारों को चुना हैजो संगीत की नई ध्वनियों के साथ एक रोमांचक और अनूठा अनुभव देने वाले हैं।”

यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुपइंडिया एंड साउथ एशिया के चेयरमैन और सीईओ देवराज सान्याल ने कहा“यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप में हम हमेशा भारत ही नहींबल्कि पूरी दुनिया को अपने संगीत का मंच मानते आए हैं। जब वैश्विक संगीत में अलग-अलग संस्कृतियों की ध्वनियाँ और मधुर सुर शामिल हो रहे हैंतो ऐसे में ‘कोक स्टूडियो भारत का तीसरा सीजन पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। यह सीजन जहां आज की युवा और निडर आवाज़ों को मंच देगावहीं इसमें हमारी समृद्ध विरासत की कहानियाँ और परंपराएँ भी खूबसूरती से बुनी गई हैं। यह इस मंच के विकास का एक बेहद रोमांचक दौर है।”

जानी-मानी लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने कहा“लोकसंगीत हमेशा दिल में बसे पुराने समय की यादें ताज़ा कर देता हैक्योंकि इसमें हमारे इतिहासहमारे क्षेत्र और हमारे लोगों की आत्मा बसती है। ‘कोक स्टूडियो भारत‘ अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ा हुआ है और हम इस मंच के ज़रिए नई पीढ़ी के लिए फिर से इन सदाबहार धुनों को लेकर आ रहे हैं। यह साबित करता है कि परंपरा और नया अंदाज़ एक साथ सुर में गूंज सकते हैं।”

शानदार कलाकारों की लाइन-अप और नई धुनों के साथ ‘कोक स्टूडियो भारत’ सीजन 3 एक बार फिर भारत की संगीत पहचान को नए रूप में पेश करने के लिए तैयार है। पहला गाना 21 फरवरी को रिलीज़ होगा, बने रहिए इस शानदार संगीत सफर के साथ!

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!