सैमसंग आरएण्‍डडी इंस्टिट्यूट इंडिया, बैंगलोर ने सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस का उद्घाटन किया

सैमसंग आरएण्‍डडी इंस्टिट्यूट इंडियाबैंगलोर ने कर्नाटक के पहले वूमन-ऑन्‍ली इंजीनियरिंग कॉलेज में सैमसंग इनोवेशन कैम्‍पस का उद्घाटन किया

 बेंगलुरुफरवरी, 2025- सैमसंग आरएण्‍डडी इंस्टिट्यूट इंडियाबैंगलोर (एसआरआई-बी) ने सैमसंग के प्रमुख वैश्विक नागरिकता कार्यक्रम सैमसंग इनावेशन कैम्‍पस (एसआईसी) का उद्घाटन किया है। यह उद्घाटन कर्नाटक के पहले ऑल-वूमन्‍स इंजीनियरिंग कॉलेजगीता शिशु शिक्षण संघ (जीएसएसएस) इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्‍ड टेक्‍नोलॉजी फॉर वूमनमैसूर में हुआ है। यह पहल स्‍टेम में जेंडर इक्‍वैलिटी को बढ़ावा देने और टेक्‍नोलॉजी में महिला लीडर्स की नई पीढ़ी तैयार करने के लिये सैमसंग की अटूट प्रतिबद्धता दिखाती है। 

एसआईसी प्रोग्राम सितंबर 2022 में लॉन्‍च हुआ था और इसमें एक विस्‍तृत पाठ्यक्रम होता हैजो प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कौशल पर फोकस करता है। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/ मशीन लर्निंगबिग डाटा और कोडिंग एवं प्रोग्रामिंग शामिल हैं। यह विशेष तौर पर सैमसंग के वैश्विक शोध एवं विकास विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किये जाते हैंताकि भारत के युवाओं को उद्योग के लिये तैयार किया जा सके। इस पहल में नामित होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा के भीतर विशेषज्ञ ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा। वे एसआरआई-बी और जीएसएसएस इंस्टिट्यूट के मेंटर्स के मार्गदर्शन में अभिनव परियोजनाओं पर काम करेंगे। 

एसआरआई-बी के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्‍टर मोहन राव गोली ने कहा, ‘‘सैमसंग में हमारा मानना है कि सभी को समान अवसर मिलने से नए विचारों को बढ़ावा मिलता है। कर्नाटक के पहले महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में सैमसंग इनोवेशन कैंपस (एसआईसी) का उद्घाटन करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। इस जगह परप्रतिभाशाली विद्यार्थी खोज और प्रयोग करते हुएटेक्‍नोलॉजी की सीमाओं को पार करेंगे। सरकार के #DigitalIndia और #MakeinIndia अभियानों के अनुसारइससे विद्यार्थी देश के भीतर टेक्नोलॉजी में प्रगति करने के लिए सशक्त होंगे। हमें उम्मीद है कि भविष्य में महिला लीडर तैयार होंगीजो टेक्नोलॉजी से दुनिया को बनाएंगीनए विचार लाएंगी और बदलाव लाएंगी। 

साल 2024 मेंसैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया ने 3500 विद्यार्थियों को नामित कर एसआईसी की पहुँच को बढ़ाया थाजबकि 2023 में ऐसे विद्यार्थियों की संख्‍या 3000 थी। एसआईसी और सैमसंग सॉल्‍व फॉर टूमॉरो (एसएफटी) जैसी पहलों के माध्‍यम से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व के लिये सैमसंग की वर्तमान प्रतिबद्धता उसका मिशन दिखाती है। कंपनी टेक्‍नोलॉजी में भारत के भविष्‍य के लीडर्स को बढ़ावा देने तथा प्रशिक्षित करने के मिशन पर है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्‍यम से सैमसंग लगातार भारत के युवाओं को सहयोग दे रही है। कंपनी उन्‍हें ऐसे कौशल से लैस कर रही हैजो उनके निजी तथा पेशेवर विकास के साथ-साथ भारत को भी दुनिया के टेक्‍नोलॉजी हब के तौर पर सशक्‍त करती हैं। 

जीएसएसएस (आर)मैसूर की सेक्रेटरी अनुपमा बी. पंडित ने कहा, ‘‘एसआरआई-बी के साथ हमारी साझेदारी का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इसका अधिकतम प्रभाव पड़े। इसमें उद्योग के लिए प्रासंगिक पाठ्यक्रमउच्च स्तर के कौशलमजबूत तकनीकी आधार और कैपस्टोन परियोजनाओं के माध्यम से प्रायोगिक अवसर शामिल हैं। यह पहल #DigitalIndia को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह डिजिटल कौशल की कमी को दूर करेगा और महिलाओं को भविष्य के कार्यबल के रूप में तैयार करेगा। एक संरचित पाठ्यक्रम के माध्यम सेछात्रों को समस्याओं को हल करने और उभरती हुई तकनीकों में व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। इससे उनकी रोजगार क्षमता और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। हम इस महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए एसआरआई-बी की सराहना करते हैंक्योंकि यह नई महिला प्रौद्योगिकीविदों को प्रौद्योगिकी में आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाता है।’’ 

एसआरआई-बी ने कर्नाटक के सात अन्‍य संस्‍थानों में भी एसआईसी स्‍थापित किये हैं। इनमें बीएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजीकैम्ब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (मेन और नॉर्थ कैम्‍पसेस)डॉन बॉस्‍को इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजीकेएलई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजीआरएनएस इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (आरएनएसआईटी) बेंगलुरु और आईआईआईटी- कुरनूल शामिल हैं। यहाँ 800 से अधिक विद्यार्थियों को अनिवार्य कुशलताओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैताकि उन्‍हें टेक्‍नोलॉजी के कार्यक्षेत्र में संबद्ध अवसर मिल सकें।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!