नई दिल्ली, मार्च, 2025- बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सांविधिक निकाय, सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (सीईए) ने टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) के सहयोग से नई दिल्ली में ‘लाइनमैन दिवस’ के 5वें संस्करण का आज सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह खास दिवस भारत के बिजली क्षेत्र की रीढ़ माने जाने वाले लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस कर्मचारियों के अमूल्य योगदान की सराहना करने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर देश भर के 45 से अधिक सरकारी और प्राइवेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन, जेनरेशन और ट्रांसमिशन कंपनियों के 180 से अधिक लाइनमैन निर्बाध बिजली की आपूर्ति बनाए रखने के अपने अनुभव, चुनौतियों और महत्वपूर्ण क्षणों को साझा करने के लिए एक साथ आए। इसके अलावा यह कार्यक्रम विचारों के आदान-प्रदान, सर्वोत्तम सुरक्षा कार्यप्रणालियों पर चर्चा करने तथा प्रतिभागियों के बीच सामूहिक सीख को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण मंच भी बना।
इस अवसर पर माननीय बिजली मंत्री तथा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने अपने वीडियो संदेश में इस बात पर जोर दिया कि “बिजली की विश्वसनीय पहुंच उद्योगों की संपन्नता, समृद्ध व्यवसायों और जीवंत समुदाय की जीवनरेखा है। लाइनमैन हमारे मूक नायक हैं, जो मौसम, आपदा या प्रतिकूल स्थिति जैसी किसी भी चुनौती का समाना करते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। 4 मार्च को लाइनमैन दिवस उनके अटूट समर्पण का जश्न मनाता है और ऊर्जा क्षेत्र में सुरक्षा, सहयोग और इनोवेशन को बढ़ावा देता है। उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करने के लिए समर्पित एक दिन, विशेष रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान, उनकी सुरक्षा और कल्याण के महत्व को रेखांकित करता है।’’
लाइनमैन दिवस समारोह के 5वें संस्करण का थीम ‘सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान’ था, जो पावर सेक्टर के फ्रंटलाइन नायकों के समर्पण, सेवा और बलिदान को दर्शाता है। लाइनमैन के समर्पण और प्रयासों की सराहना करते हुए भारत सरकार के बिजली मंत्रालय के अधीन सांविधिक निकाय सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के अध्यक्ष श्री घनश्याम प्रसाद ने लाइनमैन दिवस पर एक विशेष एंथम लॉन्च किया। लाइनमैन के योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारे बिजली क्षेत्र में सुरक्षा और निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख तत्वों में से एक हमारे लाइनमैन के लिए हॉटलाइन मेनटेनेंस ट्रेनिंग है। यह स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग हमारे लाइनमैन को लाइव इलेक्ट्रिकल लाइन्स पर काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करता है, जिसके लिए उच्च स्तर की विशेषज्ञता और सावधानी की आवश्यकता होती है। इसका महत्व सीधे तौर पर हमारे कर्मचारियों के जीवन की सुरक्षा करते हुए पावर ग्रिड की विश्वसनीयता बनाए रखने से जुड़ा है।
कार्यक्रम के दौरान, चार डिस्कॉम और पांच लाइनमैन को सुरक्षा मानकों के अनुकरणीय अनुपालन के लिए उच्च प्रदर्शन करने वाले डिस्कॉम और लाइनमैन के रूप में सम्मानित किया गया।
फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए इस अनूठे मंच की प्रशंसा करते हुए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सीईओ श्री गजानन एस. काले ने कहा, ”लाइनमैन दिवस न केवल उनके अपार योगदान का सम्मान करता है बल्कि उनकी आवाज को बुलंद करने, उनकी चुनौतियों को साझा करने और उनकी अमूल्य भूमिका को मान्यता देने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हम अधिक से अधिक हितधारकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह करते हैं, जिससे यह उनके समर्पण और सेवा का सच्चा उत्सव बन सके।’’
समारोह के दौरान नैशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई) की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर अपने विशेष संबोधन में सुरक्षा प्रथाओं को अपनाने और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नियमित प्रशिक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने सेफ्टी रेगुलेशंस बनाने और उसे लागू करने में सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (सीईए) के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने माना कि ये नियम बिजली संबंधित दुर्घटनाओं को कम करने और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ऑडिएंश और आम लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए प्रतिभागियों को बेस्ट प्रैक्टिसेस को प्रदर्शित करने वाले सुरक्षा वीडियो दिखाए गए। कार्यक्रम का सभी पावर यूटिलिटी में सीधा प्रसारण भी किया गया ताकि वे एकसाथ कार्यक्रम में शामिल होकर इसका जश्न मना सकें।
लाइनमैन दिवस का आयोजन पहली बार मार्च, 2021 में सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (सीईए) द्वारा टाटा पावर-डीडीएल के सहयोग से किया गया था और इसके बाद 2022, 2023 और 2024 में इन फ्रंटलाइन नायकों की निस्वार्थ सेवा को मान्यता देने के लिए एक दिन समर्पित करके उनके अथक परिश्रम की सराहना की गई। इस वर्ष 5वें संस्करण में लाइनमैन को उनके अतुल्य योगदान के लिए सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम का और भी बड़े पैमाने पर विस्तार किया गया।
देश भर से इस कार्यक्रम में भाग लेने आए लाइनमैन ने सुरक्षा संबंधी बेस्ट प्रैक्टिसेस का आदान-प्रदान करने और बिजली उद्योग के विभिन्न हितधारकों के साथ सहयोग करने के इस बहुमूल्य अवसर का लाभ उठाया। उन्होंने डीओएसईसी (डिस्ट्रीब्यूशन ऑपरेशंस एंड सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर) का भी दौरा किया, जो वर्कमैन, सुपरवाइजर्स और इंजीनियर्स लेवल के ओएंडएम स्टाफ के लिए सीईए द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षण प्रदान करता है। विभिन्न सुरक्षा उपकरणों और टूल्स की विशेष प्रदर्शन भी लगाई गई थी, जिससे फ्रंटलाइन वर्कर्स को लागू की जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेस के बारे में अधिक जानने और साझा करने का अवसर मिला।
इस सहभागी प्रयास ने लाइनमैन को अपने साथियों से इनसाइट प्राप्त करने, अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और प्रभावी सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने में सशक्त बनाया, जिससे सभी के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण को बढ़ावा मिला।
इस आयोजन में हिस्सा लेने वाली जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों में शामिल थींः अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल), बेंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (बेस्कॉम), बीएसईएस राजधानी पावर लिमि., बीएसईएस यमुना पावर लिमि., छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कं. लिमि. (सीएसपीडीसीएल), दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमि. (डीजीवीसीएल), दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण लिमि (डीएचबीवीएनएल), दामोदर वैली कार्पोरेशन, ईस्टर्न पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ऑफ आंध्र प्रदेश लिमिटेड (एपीईपीडीसीएल), गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमि (गेटको), इंडिया ग्रिड ट्रस्ट (इंडीग्रिड), जे एंड के पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड (जेकेपीटीसीएल), जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमि (जेबीवीएनएल), जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेडीवीवीएनएल), कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल), केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (केएसईबीएल), मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र वि़द्युत वितरण कंपनी लिमि, मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र वि़द्युत वितरण कंपनी लिमि, मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमि, महाराष्ट्र राज्य इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कं. लिमि (एमएसईडीसीएल), न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कार्पोरेशन (एनडीएमसी), निदार यूटिलिटीज़ पनवेल एलएलपी, एनआईडीपी डेवलपर्स प्राइवेट लिमि (ग्रेटर नोएडा), नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल), नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड, पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएसटीसीएल), पूर्वांचल विद्युत वितरण नगर लिमिटेड (पीयूवीवीएनएल), साउथ बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमि, टाटा पावर कंपनी, मुंबई (टीपीसी), टीपी नॉर्दर्न ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल), टाटा पावर-डीडीएल, द नर्मदा हाइड्रोइलेक्ट्रिक डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एनएचडीसी) – एनटीपीसी एवं एमपी का संयुक्त उद्यम, टीपी अजमेर डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीएडीएल), टीपी सेंट्रल ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीसीओडीएल), टीपी वेस्टर्न ओडिशा डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडब्ल्यूओडीएल), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएनएल), उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमि (यूजीवीसीएल), उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमि, यूपीपीसीएल, उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल), वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमि (डब्ल्यूबीएसईडीसीएल)।