‘युवा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता’ विषय पर एक सत्र का आयोजन

USES Foundation (यू एस ई एस फाउंडेशन – यूनिवर्सल साधना फॉर ईटरनल सेवा, मुंबई) की अजमेर टीम द्वारा 9 मार्च 2025 को NOLOW के साथ सहयोग में ‘हीलिंग हैंड्स’ अभियान के तहत ‘युवा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता’ विषय पर एक सत्र का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जी ब्लॉक-15, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर में आयोजित किया गया। इस सत्र में NOLOW संगठन से सुहानी शर्मा और भाविशा विजरानी ने ‘युवा मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-देखभाल’ पर गहन चर्चा की और युवाओं को मानसिक सशक्तिकरण के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मानसिक तनाव, अत्यधिक सोच (ओवरथिंकिंग), और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की रणनीतियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के साथ इंटर्नशिप कर रही सोफिया कॉलेज की छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इंटर्न्स ने आयोजन की रूपरेखा तैयार करने, गतिविधियों के संचालन, और प्रतिभागियों को मार्गदर्शन देने में विशेष भूमिका निभाई।
USES फाउंडेशन की टीम के सदस्य -सुचिता चक्रवर्ती, चारू जैन, लवीना, रामती, पूनम भट, सपना भट इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
USES फाउंडेशन की नेशनल सेक्रेटरी अंशुमा यू एस पी ने सुहानी शर्मा और भाविशा विजरानी को इस महत्वपूर्ण सत्र के लिए धन्यवाद दिया और उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
USES फाउंडेशन और NOLOW के इस सहयोग का उद्देश्य युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मानसिक संतुलन बनाए रखने की दिशा में सशक्त बनाना है। ‘हीलिंग हैंड्स’ अभियान के तहत इस प्रकार की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाने में सहायक होती है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!