गुरुग्राम, मार्च, 2025: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज अपने लोकप्रिय गैलेक्सी F सीरीज को और आगे बढ़ाते हुए गैलेक्सी F16 5G लॉन्च किया है। यह फोन गैलेक्सी F सीरीज की खास पहचान को आगे बढ़ाते हुए कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है, जिनमें शानदार sAMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा और छह जेनरेशन तक एंड्रॉइड अपग्रेड व छह साल के सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं।
सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस डायरेक्टर अक्षय एस. राव ने कहा, “गैलेक्सी F16 5G का लॉन्च हमारी उस प्रतिबद्धता को दोहराता है, जिसके तहत हम नए और उपयोगी नवाचारों के जरिए लोगों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करना चाहते हैं। इसे खासतौर पर जेनरेशन जी की तेज़-रफ्तार जिंदगी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जहां परफॉर्मेंस, मजबूती और मनोरंजन का बेहतरीन संतुलन मिलेगा, जिससे एक शानदार यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा।”
नया डिज़ाइन और शानदार डिस्प्ले: गैलेक्सी F16 5G Ripple Glow Finish के साथ आता है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है। सिर्फ 7.9mm पतले डिज़ाइन के साथ इसे स्टाइल और आराम दोनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो ज्यादा ब्राइट, गहरे रंगों और बेहतर कंट्रास्ट के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है।
बेहतरीन कैमरा सेटअप: गैलेक्सी F16 5G का स्टाइलिश, लीनियर-ग्रुप्ड 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप बेहतरीन फोटो और वीडियो लेने की सुविधा देता है। इसके अलावा, इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जिससे शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं।
दमदार परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ: गैलेक्सी F16 5G को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से पावर दी गई है, जिससे यह तेज़ मल्टीटास्किंग और लैग-फ्री गेमिंग का अनुभव देता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जिससे यह पूरे दिन पावरफुल बना रहता है।
गैलेक्सी F16 5G: भविष्य के लिए तैयार: सैमसंग ने इस फोन में सेगमेंट में पहली बार छह जेनरेशन तक एंड्रॉइड अपग्रेड और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है, जिससे यह फोन लंबे समय तक नए फीचर्स और बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके साथ ही, सैमसंग पहली बार इस सेगमेंट में सैमसंग वॉलेट के साथ टैप एण्ड पे फीचर भी ला रहा है, जिससे यूजर्स आसानी से और सुरक्षित तरीके से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।
तीन शानदार रंगों में उपलब्ध: गैलेक्सी F16 5G वाइबिंग ब्लू, ग्लैम ग्रीन और ब्लिंग ब्लैक तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध होगा। इसे Flipkart, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
गैलेक्सी फ़ाउंडेशन: इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित करते हुए गैलेक्सी F16 5G में इस सेगमेंट का सर्वश्रेष्ठ 6 जेनरेशन तक का एंड्रॉइड अपग्रेड और 6 वर्षों का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा जो इस फोन को भविष्य में लंबे समय तक उपयोगी बनाए रखेगा।
सैमसंग, गैलेक्सी F16 5G के साथ इस सेगमेंट में पहली बार सैमसंग वॉलेट के साथ अपने खास टैप एंड पे फीचर की शुरुआत कर रहा है। इससे उपभोक्ता आसानी से सुरक्षित भुगतान कर सकेंगे।
गैलेक्सी एफ16 5जी तीन शानदार रंगों- वाइबिंग ब्लू, ग्लैम ग्रीन और ब्लिंग ब्लैक में आएगा और यह फ्लिपकार्ट, सैमसंग.कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।