महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश लेने की घोषणा की

नई दिल्ली, मार्च  2025- बहुपक्षीय शिक्षण संस्थान महिन्द्रा युनिवर्सिटी ने अकादमिक वर्ष 2025-26 के लिए अपने स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए प्रवेश की घोषणा की है। इनमें एम.टेक, एमबीए, एमए (एजुकेशन), एलएलबी (ऑनर्स) के साथ ही हाल ही में शुरू किए गए एम.डेस और एमजेएमसी कार्यक्रम शामिल हैं। उद्योग के लिहाज से प्रासंगिक पाठ्यक्रम, अनुभवी एवं प्रख्यात शिक्षक के साथ ही अग्रणी संस्थानों के साथ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के जरिए इन कार्यक्रमों का लक्ष्य सीखने के एक गतिशील पारितंत्र को बढ़ावा देना है।

दि स्कूल ऑफ डिजिटल मीडिया एंड कम्युनिकेशन का दो वर्षीय मास्टर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (एमजेएमसी) कार्यक्रम को इस स्कूल के शानदार बुनियादी ढांचे, पारंपरिक एवं नई टेक्नोलॉजी जिसमें एआर/वीआर, एआई, एनिमेशन और वीएफएक्स और भावी विजन का लाभ मिलता है जिससे छात्रों को मीडिया प्रबंधन, रणनीतिक संचार, विज्ञापन, पीआर, समाचार, एआई और डेटा जर्नलिज्म, फिल्म निर्माण, डिजिटल रणनीति एवं कंटेट में करियर बनाने के लिए अवधारणात्मक, तकनीकी और नैतिक क्षमता का निर्माण करने में मदद मिलती है। इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए पात्रता के मापदंड में विज्ञान, कला, वाणिज्य, इंजीनियरिंग या डिजाइन में स्नातक की डिग्री शामिल है। आवेदकों को एक प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा जिसके बाद उन्हें एक इंटरव्यू के चरण से गुजरना पड़ेगा। प्रवेश परीक्षा के बदले सीयूईटी (पीजी) और जीआरई (जनरल) स्कोर्स मान्य होगा।

दि स्कूल ऑफ डिजाइन इन्नोवेशन के दो वर्षीय मास्टर इन डिजाइन (एमडेस) कार्यक्रम, उद्योग में अनुभव रखने वाले पेशेवरों के लिए है जो एआई, एआर/वीआर और उद्योग के साथ गठबंधन के जरिए वास्तविक दुनिया की डिजाइन की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थियों को एक चार वर्षीय डिग्री (इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, बीएफए या इसके समकक्ष) की या कला, विज्ञान या कंप्यूटर एप्लीकेशंस में एक मास्टर डिग्री के साथ पेशवर अनुभव की जरूरत होगी। आवेदकों को एक प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा जिसके बाद उन्हें एक इंटरव्यू के दौर से गुजरना होगा। प्रवेश परीक्षा के बदले सीयूईटी (पीजी) और सीईईडी स्कोर्स मान्य होंगे।

महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर यजुलु मेदुरी ने कहा, “महिन्द्रा युनिवर्सिटी में हमारे स्नातकोत्तर कार्यक्रम इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि उनमें प्रयोगात्मक सीख के साथ अकादमिक उत्कृष्टता का मिश्रण है जिससे अनुसंधान, नवप्रवर्तन और अंतरक्षेत्रीय गठबंधन को बढ़ावा मिलता है। उद्योग के साथ साझीदारी और वास्तविक दुनिया में उपयोग पर विशेष जोर के साथ हमारा लक्ष्य भविष्य के लिए ऐसे पेशेवर तैयार करना है जो अपने अपने क्षेत्रों में सार्थक प्रभाव को गति दे सकें।”

इकोल सेंट्रल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, इंदिरा महिन्द्रा स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ लॉ और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट सहित इस युनिवर्सिटी में अन्य स्कूलों द्वारा पेश स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों के लिए पात्र स्नातकों और स्नातक की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से भी आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

इकोल सेंट्रल स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में अंतरक्षेत्रीय एम.टेक कार्यक्रम की पेशकश में कंप्यूटर एडेड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग (सीएएसई), ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस (एआई व डीएस), ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एईवी), वीएलएसआई डिजाइन एंड एंबेडेड सिस्टम्स, रोबोटिक्स, स्मार्ट ग्रिड्स एंड एनर्जी स्टोरेज टेक्नोलॉजी, सिस्टम्स इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, कंप्यूटेशनल मैकेनिक्स (कॉम), बायो मेडिकल डेटा साइंस (बीएमडीएस) और हाल ही में लांच एडवांस्ड वायरलेस कम्युनिकेशन (एडब्लूसी) में विशेषज्ञता शामिल है।

दि स्कूल ऑफ एजुकेशन अपने दो वर्षीय मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) इन एजुकेशन के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। यह कार्यक्रम किसी भी क्षेत्र में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों वाले वाले स्नातकों, बीएड या बीएलएड धारकों या वैध नेट या सीयूसीईटी (पीजी) स्कोर्स वाले विद्यार्थियों के लिए खुला है या युनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा व इंटरव्यू में पास होना पड़ेगा।

स्कूल ऑफ लॉ में तीन वर्षीय एलएलबी (ऑनर्स) कार्यक्रम न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से किसी भी क्षेत्र में पूर्णकालिक डिग्री वाले स्नातकों के लिए खुला है। प्रवेश के लिए वैध क्लैट (पीजी) 2025 या एलसैट (पीजी) स्कोर आवश्यक है या युनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा एवं इंटरव्यू निकालना होगा।

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का एमबीए प्रोग्राम विद्यार्थियों को उभरते कारोबारी परिदृश्य के लिए तैयार करता है। किसी भी क्षेत्र से स्नातकों के लिए प्रवेश खुला है और इसके लिए एक वैध जीमैट, कैट, जीआरई या एमयूएमईटी स्कोर आवश्यक है जिसके बाद पर्सनल इंटरव्यू या सामूहिक परिचर्चा से गुजरना होगा। यह प्रोग्राम बिजनेस एनालिटिक्स, फाइनेंस और डिजिटल बिजनेस में विशेषज्ञता की पेशकश करता है।

महिन्द्रा युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित पीजी प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर युनिवर्सिटी की पीजी प्रवेश परीक्षा कमेटी चुनिंदा अभ्यर्थियों के लिए कुछ पीजी टीजिंग असिस्टेंटशिप की सिफारिश कर सकती है। (यह एलएलबी ऑनर्स कार्यक्रम पर लागू नहीं है।)

पीजी टीचिंग असिस्टेंटशिप या तो प्रतिमाह 18,000 रुपये का स्टाइपेंड या कैंपस में निःशुल्क आवास या दोनों की पेशकश करता है जोकि अभ्यर्थी की प्रोफाइल, अकादमिक प्रदर्शन और चयन प्रक्रिया के परिणाम पर निर्भर करेगा।

विद्यार्थियों को उन्नत कौशल और सीखने के गतिशील वातावरण में वैश्विक दृष्टिकोण से युक्त करने के लिए अंतरक्षेत्रीय व्यवहारिक और उद्योग व उद्यमशीलता केंद्रित पाठ्यक्रम डिजाइन किए गए हैं। इच्छुक आवेदक आवेदन प्रक्रिया एवं अधिक जानकारी के लिए इस युनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!