नोकिया ने नवीनतम मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स में देशभर में 5जी ट्रैफिक में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की

नई दिल्ली, मार्च, 2025: नोकिया ने अपने वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (MBiT) के निष्कर्षों का आज खुलासा किया जिसमें 2024 में पूरे भारत में 5जी डेटा ट्रैफिक में साल दर साल तीन गुना की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पूरे भारत में मोबाइल ब्रॉडबैंड रुख का एक समग्र विश्लेषण उपलब्ध कराने वाली इस रिपोर्ट में तेजी से 5जी टेक्नोलॉजी को अपनाए जाने के रुख को रेखांकित किया गया है जिसकी वजह इसकी व्यापक उपलब्धता, विश्वसनीय कनेक्टिविटी और अनुकूल उपकरणों का एक बढ़ता पारितंत्र है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस वृद्धि में मुख्य योगदान वर्ग बी और सी सर्किलों का रहा जहां 5जी डेटा खपत में क्रमशः 3.4 गुना और 3.2 गुना की वृद्धि दर्ज की जा रही। इन सर्किलों में 5जी नेटवर्क का विस्तार इस वृद्धि का मुख्य कारक रहा है। मेट्रो सर्किलों में 5जी डेटा उपयोग का कुल मोबाइल ब्रॉडबैंड डेटा में योगदान 43 प्रतिशत पहुंच गया है जोकि 2023 में 20 प्रतिशत था, वहीं 4जी डेटा की वृद्धि में गिरावट आ रही है।

इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि प्रति यूज़र औसत मासिक डेटा खपत 2024 में बढ़कर 27.5 गीगाबाइट्स पर पहुंच गया है जोकि पिछले पांच वर्षों में 19.5 की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) परिलक्षित करता है। 5जी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्लूए) की सतत वृद्धि इस डेटा उपयोग को गति प्रदान कर रही है जिसमें रिहाइशी और कारोबारी व्यवस्थाओं में नई सेवाओं की वजह से एफडब्लूए यूज़र्स, औसत मोबाइल डेटा यूजर्स के मुकाबले 12 गुना अधिक डेटा का उपभोग कर रहे हैं।

भारत में 5जी डिवाइस ईकोसिस्टम निरंतर तेजी से उभर रहा है जहां सक्रिय 5जी डिवाइस की संख्या साल दर साल दोगुना होकर 2024 में 27.1 करोड़ पर पहुंच गया। वर्ष 2025 में करीब 90 प्रतिशत स्मार्टफोन 5जी क्षमता वाले होने की संभावना के साथ इस रुख में और तेजी आने की संभावना है।

मौजूदा रुख के आधार पर नोकिया MBiT इंडेक्स का अनुमान है कि कुल 5जी डेटा ट्रैफिक 2026 की पहली तिमाही तक 4जी डेटा ट्रैफिक को पार कर जाएगा। इसके अलावा, 5जी एडवांस्ड की दिशा में उद्भव से कारोबारी संभावना और बढ़ने का अनुमान है जिससे सेवाओं में अंतर आएगा, आय के नए स्रोत पैदा होंगे और विवेकपूर्ण परिचालन के जरिए लागत में कमी आएगी।

5जी एडवांस्ड की क्षमताएं 6जी की तरफ रुख करने के लिए एक आधारशिला के तौर पर काम करेंगी जिससे डिस्ट्रीब्यूटेड कंप्यूटिंग सेवाओं, एआई संचालित इंटेलिजेंस और स्पैटियल एवं टेंपोरल सेंसिंग जैसे भावी एप्लीकेशंस के लिए संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और कनेक्टिविटी एवं स्थानीयकरण में वृद्धि होगी।

नोकिया इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कंट्री हेड तरुण छाबड़ा ने कहा, “नोकिया भारत की मोबाइल ब्रॉडबैंड क्रांति के केंद्र में रही है और यह अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी एवं गहन साझीदारी के साथ 5जी का प्रसार बढ़ा रही है। हमें कनेक्टिविटी की निरंतर बढ़ती मांग पूरी करने के लिए ऑपरेटर साझीदारों के साथ प्रगाढ़ संबंधों के जरिए यह यात्रा जारी रहने की उम्मीद है।”

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!