आज सामयिक परिवेश मुजफ्फरपुर इकाई में काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कवियों को सम्मानित भी किया गया। *काव्य गोष्ठी के उद्घाटन सत्र एवं पत्रिका लोकार्पण में मुजफ्फरपुर के डी. डी. सी. श्रेष्ठ अनुपम उपस्थित रहे।* कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने सभी को बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सविता राज ने किया।अध्यक्षता डॉ सुमन मेहरोत्रा ने की।
सभी की रचनाओं ने शमां बांध दिया।कार्यक्रम में काव्यपाठ करने वाले रचनाकारों में ममता मेहरोत्रा, डॉ. सुमन मेहरोत्रा, सविता राज, डॉ. आरती, डॉ सतीश कुमार साथी,विवेक कुमार सिंह,अब्दुल कलाम,अनुभव कुमार, डॉ. जगदीश शर्मा,प्रमोद नारायण मिश्रा,सत्येंद्र कुमार सत्येन गणेश प्रसाद इत्यादि। आभार ज्ञापन ममता मेहरोत्रा ने किया।
-सविता राज