गुरुग्राम, 24 मार्च, 2025: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने एआई की ताकत के साथ अपने सबसे किफायती स्मार्टफोन गैलेक्सी A26 5G को लॉन्च किया है। कंपनी नए-नए स्मार्टफोन लाकर सभी लोगों तक एआई पहुंचाने की कोशिश कर रही है। गैलेक्सी A26 5G शानदार अनुभव देता है और इसमें स्टाइल, ड्यूरैबिलिटी और नए-नए फीचर्स का दमदार संयोजन किया गया है। यह हर दिन के इस्तेमाल के लिए एकदम परफेक्ट फोन है।
शानदार (ऑसम) इंटेलीजेंस
सैमसंग गैलेक्सी A26 5G में ‘ऑसम इंटेलिजेंस’ लेकर आया है, जो रोजमर्रा के कामों को स्मार्ट और आसान बनाता है। इंटेलिजेंट एआई सूट गूगल के साथ सर्कल टू सर्च, एआई सेलेक्ट, ऑब्जेक्ट इरेज़र, माई फिल्टर्स और अन्य फीचर्स के साथ यूजर को फोन चलाने का बेहतरीन अनुभव देता है।
गूगल के साथ सर्कल टू सर्च पिछले साल गैलेक्सी ए सीरीज डिवाइस पर लोगों का सबसे पसंदीदा फीचर रहा है। अब केवल इमेजेस से आगे बढ़कर, यूजर्स को गाने पहचानने, जानकारी खोजने और कम से कम प्रयास के साथ फौरन कार्रवाई करने की अनुमति देता है। नए अपग्रेड्स से यूजर्स अपने फोन पर बहुत सारे काम कर सकते हैं।
गूगल के साथ सर्कल टू सर्च स्क्रीन पर फोन नंबर, ईमेल पते और यूआरएल को तुरंत पहचान लेगा, ताकि यूजर्स कम से कम मेहनत में ज्यादा काम कर सकें।
गैलेक्सी A26 5G में ऑब्जेक्ट इरेज़र का भी फीचर है, जो यूजर्स को फोटो से अवांछित वस्तुओं को हटाने की अनुमति देता है। यूजर्स मैनुअल या ऑटोमैटिक तरीके से इरेज़ करने के लिए ऑब्जेक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं। उन्हें कुछ ही टैप में एकदम स्पष्ट, साफ और खूबसूरत इमेज मिलेगी।
एआई सेलेक्ट फीचर से आप बस एक क्लिक करके किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी ढूंढ सकते हैं। यह फीचर यह भी समझता है कि आप किस चीज़ के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं। माई फिल्टर्स फीचर आपको अपनी पसंद के फिल्टर बनाने की सुविधा देता है। आप अपनी पसंदीदा तस्वीरों के रंग और स्टाइल को कॉपी करके नए फिल्टर बना सकते हैं। इन फिल्टर को कैमरा ऐप में सेव किया जा सकता है, ताकि आप उन्हें बाद में आसानी से इस्तेमाल कर सकें। इससे आप अपनी तस्वीरों को और भी ज़्यादा खास बना सकते हैं।
शानदार डिज़ाइन और डिस्प्ले
गैलेक्सी A26 5G को चार स्टाइलिश रंगों-पीच, मिंट, व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। यह अपने प्रीमियम ग्लास बैक लुक के कारण सबसे अलग दिखता है। यूजर्स इसकी खूबसूरत डिज़ाइन के माध्यम से अपनी पर्सनैलिटी को व्यक्त कर सकते हैं। बड़ा 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ मोबाइल के व्यूईंग एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बनाता है। यह फोन पहले आए इस सीरीज के दूसरे फोन की तुलना में पतला भी है, जिसकी मोटाई केवल 7.7 एमएम है, जो इसे बेहद स्लीक और पकड़ने में आसान बनाती है।
शानदार प्रदर्शन
गैलेक्सी A26 5G में एक्सिनोस 1380 प्रोसेसर दिया गया है। इससे बड़ी ही आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकती है। यह गेमिंग को बेहतर बनाता है और रोजमर्रा के प्रदर्शन को निखारता है। वैपर चैंबर पिछली पीढ़ी की तुलना में 3.7 गुना बड़ा है जिससे बहुत ज्यादा गेम खेले जाने पर भी फोन बिना किसी लैग के चलता है। 25W के फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने पर यूजर्स पूरे दिन आराम से फोन पर अपने काम कर सकते हैं।
शानदार कैमरा
फोटोग्राफी के शौकीनों को 50MP का ओआईएस मेन कैमरा पसंद आएगा। इससे यूजर्स को एकदम क्रिस्प एवं ब्लर-फ्री तस्वीरें मिलेंगी। 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लैंडस्केप इमेजेज के लिए एकदम सही है, जबकि 2MP मैक्रो कैमरा बेहतरीन क्लोज-अप शॉट्स लेता है। 13MPफ्रंट कैमरा से हाई क्वॉलिटी की सेल्फी और शानदार तस्वीरें खींजिए।
शानदार टिकाऊपन
गैलेक्सी A26 5G अपने सेगमेंट में टिकाऊपन के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित करता है, इसे इतना मजबूत बनाया गया है कि यह रोज़मर्रा की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सके। यह फोन जल्दी खराब नहीं होगा और लंबे समय तक चलेगा। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ लगा है, जो इसे गिरने और खरोंच से बचाता है। इसे IP67 की वॉटर एवं डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है जिसका मतलब है कि इस फोन पर पानी और धूल का भी कोई असर नहीं होता है, इसलिए अगर इस पर पानी या धूल गिर भी जाए, तो भी यह खराब नहीं होगा।
गैलेक्सी A26 5G को सेगमेंट-अग्रणी 6 साल के ओएस अपग्रेड और 6 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ पेश किया गया है जिससे यह लंबे समय तक चलता है। यूजर्स को आने वाले वर्षों के लिए सॉफ्टवेयर के नए-नए फीचर्स मिलते रहेंगे और मजबूत सुरक्षा भी मिलेगी। सैमसंग ने इस फोन को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा है कि यह टिकाऊ हो और लोगों को लंबे समय तक इसका फायदा मिले।
शानदार प्रोडक्ट
गैलेक्सी A26 5G आज से पूरे देश में Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स पर 22999 रुपये* की अविश्वसनीय कीमत पर उपलब्ध है। गैलेक्सी A26 5G 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज विकल्पों में आता है – 128GB और 256GB, दोनों को माइक्रोएसडी के माध्यम से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है, जो सभी कंटेंट के लिए पर्याप्त स्थान प्रदान करता है।